– असली समझ लूट लिया था एक करोड़ का आर्टिफिशियल ज्वेलरी

– 48 घंटे में 2 को उतारा था मौत के घाट

एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार

पटना ।पटना पुलिस ने पटना के आतंक तीन अपराधियों को दबोच लिया है। तीनों शातिर और कुख्यात अपराधकर्मी गत कुछ दिनों से राजधानी पटना में ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों खासकर लूट और हत्या को अंजाम देकर पटना पुलिस की नाक में दम किये हुए थे। पटना वासी भी इन अपराधियों के भय से दहशत में थे।
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कंकड़बाग पुलिस ने शंकर, गणेश और कन्हैया उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया । इनके पास से दो विदेशी पिस्टल, सात कारतूस, एक बाइक, लूट का एक मोबाइल, ₹38150 नगद, लगभग एक करोड़ का आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि कंकड़बाग थाना के मेन रोड में 26 दिसंबर को जवेलकार फैशन ज्वेलर्स में तीन अपराधियों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी लूटने के दरमियान इस दुकान की एक महिला कर्मचारी के पति की उसके सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।दरअसल लुटेरों ने आर्टीफिशियल ज्वेलरी को असली समझ लिया था। इसके पूर्व इन अपराधियों ने कंकड़बाग के क्षेत्र में है एक ट्रांसजेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के वैष्णवी ज्वेलर्स में 18 दिसंबर को दुकानदार को गोली मारकर लूटपाट भी मचाया था।
इन तीनों आपराधिक वारदातों में अपराध करने की समानता के कारण पटना पुलिस ने तत्काल एसआईटी का गठन कर अपराधियों को दबोचने के लिए उनके पीछे लग गए। कंकड़बाग थाना के थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह को एसआईटी का इंचार्ज बनाया गया ।तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए पुलिस ने पहले अमित कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा और उसके बाद शंकर गणेश और कन्हैया उर्फ शाहरुख को भी चिरैयाटांड़ पुल के नीचे से दबोचा गया ।बताया जाता है कि शंकर और गणेश दोनों सहोदर भाई हैं जो धनरूवा के रहने वाले हैं। अपने परिवार से अलग रहकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इन दोनों के पिता ठेला चालक है जो सड़क पर अपनी जिंदगी गुजारते हैं। इसके साथ ही कन्हैया उर्फ शाहरुख भी नवादा का रहने वाला है। वह भी घर से भागकर अपराध की दुनिया में आया है ।शाहरुख ने गत वर्ष कंकड़बाग में एक पुलिसकर्मी पर भी फायरिंग की थी। गणेश और शंकर कई आपराधिक वारदातों में 40 माह तक जेल में रहने के बाद इसी माह जेल से छूटे थे। यह तीनों अपराधी शातिर और कुख्यात बताए जाते हैं। एसएसपी ने बताया कि इन तीनों की गिरफ्तारी से पटना पुलिस ने तो चैन की सांस ली ही है पटना के नागरिकों में भी राहत महसूस किया है।

You missed