एस एन श्याम / अनमोल कुमार

पटना। पटना के बाढ अनुमण्डल के मोकामा में मोकामा पुलिस ने 3 अंतरराजयीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है ।इनमें एक बिहार का रहने वाला है ।जबकि दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जाते हैं ।
इनकी निशानदेही और बयान पर राजस्थान के बाड़मेर से पुलिस ने 42 किलो गांजा बरामद किया है।
पटना के एस एस पी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बीती रात मोकामा पुलिस के रात्रि गश्ती प्रभारी दरोगा प्रभात रंजन ने मोकामा बाजार में खड़े 3 युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की गई तो पहले तो उन्होंने पुलिस को बरगलाया ।लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर से गांजा आने वाला है जिसे वे यहां रिसीव कर उसे उत्तर प्रदेश में जाएंगे। तस्करों ने बताया कि बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस के बागी नंबर S7 के
शौचालय में गांजा छिपा कर रखा हुआ है ।मोकामा पुलिस ने मोकामा आरपीएफ के सहयोग से बाड़मेर आर पी एफ से संपर्क कर बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस को राजस्थान के कवास स्टेशन पर रुकवा लिया ।बागी नंबर S7 के शौचालय की तलाशी लेने पर 42 किलो गांजा बरामद किया गया ।गिरफ्तार तस्कर मोहब्बत शोएब खान बक्सर का रहने वाला है। जबकि तस्लीम खान और मोहम्मद साबिर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। एसएसपी ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाले दरोगा और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है l