पटना ,एस. एन. श्याम ।
मां बाप के उकसावे पर बेटे ने कर दिया कत्ल, क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी दुश्मनी।
पटना 23 अक्टूबर। राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बापू नगर मंदिरी में 17 अक्टूबर को अज्ञात अपराधियों ने विवेक नामक एक युवक को घर से बुलाकर घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस संबंध में विवेक के पिता के बयान के आधार पर बुद्धा कॉलोनी थाना में कांड संख्या 377/21के तहत मामला दर्ज कर डी एस पी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में एस आई टी का गठन किया गया ।जांच के दरमियान सी सी टी बी और अन्य साक्ष्य के आधार पर मानस नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।मानस के निशानदेही पर सौरभ कुमार और उसकी मां सोना देवी को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्टल चार लोडेड जिंदा कारतूस एवं एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।पुलिस ने मानस और सौरभ से पूछताछ में विवेक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पटना के सिटी एसपी सेंट्रल अमरीष राहुल ने कोतवाली थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। अमरीश ने बताया कि दशहरा के दरमियान गांधी मैदान ने क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर विवेक ने सौरभ एवं उसके साथियों की पिटाई कर दी थी ।बाद में यह मामला विवेक और सौरभ के परिवार के बीच गया तो दोनों परिवारों के बीच विवेक और सौरभ ने एक-दूसरे से माफी मांगी और दोनों के बीच तनाव को खत्म कर दिया गया ।लेकिन इस बीच विवेक के पिता द्वारा सौरव एवं उसके परिजनों को लगातार यह धमकी मिल रही थी कि उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा ।सिटी एसपी ने बताया कि इससे घबराकर सौरभ के माँ बाप ने अपने बेटे को उकसाया और कहा कि विवेक सौरभ की हत्या कर दे इसके पहले सौरभ ही विवेक को रास्ते से हटा दें ।सौरभ के मां बाप ने अपने बेटे को हथियार रखे देखने के बाद भी उसे रोकने टोकने का काम नहीं किया ।मां बाप से शह मिलने पर सौरव ने अपने दोस्त मानस और अन्य को साथ लेकर विवेक के घर गया और घर से बाहर बुलाकर दरवाजे से थोड़ी दूर है मानस विवेक से बात करने लगा ।सौरभ ने विवेक के सर में गोली मार दी ।विवेक को पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पहले सौरभ की माँ सोना देवी को गिरफ्तार किया। उसके बाद सौरभ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मानस , सौरभ और सोना देवी माँ बेटा दोनों बेउर जेल में सलाखों के पीछे हैं। सौरभ का पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।