पटना (एस एन श्याम/अनमोल कुमार) ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “योगी मॉडल “बुलडोजर एक्शन” पटना पुलिस पर भारी पड़ गया।।अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई में बुलडोजर एक्शन ने हिंसक रूप ले लिया और पुलिस और स्थानीय लोगों की जबरदस्त भिड़ंत में राजधानी पटना का नेपाली नगर इलाका जंग के मैदान में तब्दील हो गया ।इस भिड़ंत में जहां एक व्यक्ति के मरने की खबर है अधिकारी इसकी पुष्टि नही कर रहे हैं।वहीं दूसरी ओर पटना के सिटी एस पी (सेंट्रल) अमरीश राहुल सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है। घायलों में एक महिला पुलिसकर्मी भी है। एक दर्जन से ज्यादा स्थानीय नागरिक पुलिस के लाठीचार्ज में बुरी तरह घायल होकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं ।इस हिंसक संघर्ष को लेकर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अवैध मकानों को तोड़ने का करवाई जारी रहेगा और भू माफियाओं को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में 40 एकड़ सरकारी जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर साजिश और जालसाजी कर अवैध मकान बना लिया है ।इन भू माफियाओं द्वारा भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर जमीन को स्थानीय बताकर बेचा जा रहा है ।जबकि यह जमीन बिहार राज्य आवास बोर्ड का है। जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 70 से ज्यादा मकानों को तत्काल अवैध घोषित कर इन्हें तोड़ने का आदेश इन मकान मालिकों को दिया गया था। इन्हें 1 महीने तक समय भी दिया गया था ।लेकिन भू माफियाओं और स्थानीय असामाजिक तत्वों के मेल मिलाप से इन मकान मालिको ने अवैध कब्जा नहीं छोड़ा। लगातार कई दिनों से पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा था। स्थानीय भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी इस मामले को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की कोशिश में लगे थे ।
बताते हैं किआज निर्धारित समय के अनुसार पुलिस जब कुल 15 बुलडोजर और 2000 पुलिस के जवानों के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची तो असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया ।स्थानीय मकानों के छतों से पुलिस पर बड़े-बड़े ईट पत्थर फेंके गए
जलता हुआ गैस सिलेंडर फेंका गया ।महिलाएं भी छात्रों के ऊपर से पुलिस पर लगातार भीषण पथराव कर रही थीं।पूरा नेपाली नगर का इलाका जंग का मैदान बन गया था।
पुलिस ने भी जवाबी कारवाई के तहत अश्रु गैस के गोले दागे और ताबड़तोड़ लाठीचार्ज किया ।इस पर भी जब आक्रोशित भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों और डीएम को भारी फोर्स लेकर मैदान में उतरना पड़ा। पटना के सिटी एसपी (सेंट्रल )अमरीश राहुल का बाया गाल फट गया है ।जबकि रैपिड एक्शन एक रैपिड एक्शन फोर्स की एक महिला सिपाही के दाहिने पैर में गंभीर रूप से चोट आई है और उसके पैर टूटने की आशंका है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 40 एकड़ जमीन पर भू माफियाओं ने अवैध समिति बनाकर कब्जा कर लिया और उसे बेंच दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर पथराव और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से कई लोग बाहरी है ।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

You missed