– करोड़ों के मकान, कागजात जेवरात मिले

एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार

पटना। राजधानी पटना के धनरूआ ब्लॉक के सीडीपीओ ज्योति कुमारी के घर आज स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापामारी में करोड़ों के अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे शुरू हुई छापामारी बुधवार के देर रात तक जारी था ।स्पेशल विजिलेंस यूनिट के एडीजी नैयर हसनैन खान के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी सेवा में रहते हुए नाजायज ढंग से अकूत संपत्ति अर्जित करने का एक मामला स्पेशल विजिलेंस यूनिट थाना में कांड संख्या 003/ 21 दिनांक 23 /11/21दर्ज किया गया था ।आज सुबह छापामारी शुरू होते ही पटना जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। खासकर आंगनबाड़ी से जुड़े अधिकारी सकते में आ गए। छापामारी के दरमियान पटना में एक मकान जिसकी कीमत ₹7000000 है और मकान की सजावट में 50 लाख से ज्यादा खर्च किए जाने का अनुमान है मिला है ।इसके साथ ही बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट ,जीवन बीमा निगम, रियल स्टेट में निवेश किए जाने का भी कागजात बरामद हुआ है ।₹400000 नगद के साथ ही सीडीपीओ ज्योति कुमारी के पास स्विफ्ट और ब्रेजा कार होने के भी कागजात मिले हैं।
पटना के अलावा भागलपुर में भी एक मकान का पता चला है जिसकी कीमत 50 लाख से ऊपर है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि छापामारी चल रही। इस छापामारी में काफी बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात के साथ ही जमीन के कागजात तथा अन्य बहुमूल्य सामान भी बरामद हुआ है। जिसके कीमत का आकलन किया जा रहा है।