मंगलवार की शाम से लापता थी डॉक्टर की पत्नी
रिपोर्ट – अनमोल कुमार
पटना। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला निवासी और राजधानी पटना के के दंत चिकित्सक कि ब्यूटीशियन पत्नी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पटना में इस हाई प्रोफाइल मर्डर को लेकर डॉक्टर समुदाय में ख़ौफ़ फैल गया है। डॉक्टर चतुर्वेदी की ब्यूटीशियन पत्नी रिमझिम पिछले 24 घंटे से घर से लापता थी। पटना शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर नौबतपुर के पुनपुन सुरक्षा बांध के नजदीक शेखपुरा के पास रिमझिम का शव पुलिस ने खेत से बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
पहले यह शव अज्ञात था। बाद में शव की शिनाख्त हो पाई ।मृतिका की पहचान पटना के दंत चिकित्सक डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी के रूप में की गई है । घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है
मिली जानकारी के अनुसार, सहदेव महतो मार्ग के डॉक्टर विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम मंगलवार की शाम अपने घर से निकली थी। पूरी रात उसके घर नहीं लौटने पर परिवार ने बुधवार की सुबह श्रीकृष्णपुरी थाने में लिखित सूचना दी थी। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस भी डाक्टर की पत्नी की तलाश में जुट गई थी। बुधवार की सुबह अचानक नौबतपुर थाना क्षेत्र के पुनपुन बांध शेखपुरा के नजदीक ग्रामीणों ने एक महिला की हत्या की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई । स्थानीय स्तर पर वेब मीडिया में एक अज्ञात महिला के शव मिलने और उसके हत्या किए जाने की खबर पर डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी की बहन श्वेता पाठक ने मृतक के तस्वीर को देखकर सन्न रह गई । श्वेता पाठक ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी । मामले की सूचना मिलते ही डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी के परिजन नौबतपुर थाना पहुंचे और मृतक की पहचान रिमझिम चतुर्वेदी के रूप में की है । श्वेता पाठक ने बताया कि डॉ विश्वजीत चतुर्वेदी दंत चिकित्सक है और वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी हैं । पटना में डॉक्टर विश्वजीत चतुर्वेदी कृष्ण कुंज अपार्टमेंट एसके पुरी थाना अंतर्गत अपार्टमेंट में रहते हैं । उनकी पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी हेल्थ ब्यूटी केयर में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है ।
वहीं दूसरी तरफ युवती की लाश बुधवार की सुबह नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा बांध स्थित सौंडिक पर सड़क के किनारे खेत में मिली। युवती की वेशभूषा और पहनावा देखकर लोग अनुमान लगा रहे थे कि यह जरूर किसी अमीर और बड़े घर की होगी। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। शव मिलने की खबर से देखते ही देखते आसपास के इलाके में लड़की की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। तुरंत ही घटनास्थल पर सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ वहां इकठ्ठा हो गयी।
इधर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह काले रंग के कपड़े पहने एक युवती को कुछ लोग नवतपुर के शेखपुरा बांध के पास ले आए और उसके मुंह में पिस्टल डालकर उसे गोली मार दिया ।उस युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।फायरिंग की आवाज सुनकर जब कुछ लोग उस ओर दौड़े तो दो-तीन लोग भागते दिखाई पड़े
आनन-फानन में इलाके में इस हत्या की खबर फैल गई स्थानीय लोगों ने ही नॉबतपुर के थाना अध्यक्ष दीपक सम्राट को घटना की जानकारी दी ।पुलिस ने तक्षण वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना स्थल पर रिमझिम को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी ।पटना पुलिस के सूत्रों के अनुसार रिमझिम हत्याकांड एक हाईप्रोफाइल मर्डर है ।जिसे पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है और इस मामले के अनुसंधान में अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी को लगाया गया।