– रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना। जिला के दानापुर पीपा पुल पर यात्रियों से भरी जीप फूल का रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में जा समाई घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया नाभिक एवं ग्रामीणों ने कूदकर जीप चालक सहित 3 की जान बचा ली सूत्रों के अनुसार पीपा पुल काफी जर्जर अवस्था में थी 10 से 12 लोग अभी भी लापता है सभी सवारी एक ही गांव अकिलपुर के बताए गए हैं भरत सिंह का परिवार बताया जाता है लापता लोगों में रमाकांत सिंह पत्नी गीता देवी अरविंद सिंह उमाकांत सिंह उनकी पत्नी अनुराग देवी पोता पोती सरोज देवी समेत कई लापता है पुलिस गोताखोरों की मनुष्य लोगों का तलाश कर रही है।