पटना, ( अनमोल कुमार )।
राजधानी स्थित सबलपुर इलाके के एक का स्टील प्लांट में गैस सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए ।घायलों को पटना स्थित अपोलो वरुण हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्टील फैक्ट्री के मालिक का नाम विनय कुमार है यहां पर मजदूर भट्टी पर लोहा और स्टील पिघलाने का काम कर रहे थे तभी अचानक भयंकर विस्फोट के साथ गैस सिलेंडर फट गया और अफरा-तफरी मच गई इस दुर्घटना में 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए ।