पटना , अनमोल कुमार
पटना राजधानी स्थित जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा मुख्य द्वार गेट नंबर एक आज तड़के बस ने दो इंडिगो कर्मचारी कुचल डाला
एक इंडिगो कर्मचारी युवक प्रिंस राज की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि एक महिला कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया जिसे चिंताजनक अवस्था में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है l
सनद रहे कि आज इंडिगो का 15 साल पूरा होने पर समारोह का आयोजन किया जा रहा था परंतु इस घटना के बाद समारोह स्थगित कर दी गई l

