उदयपुर ,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। थाना घासा क्षेत्र के रैला जावड गांव निवासी विवाहिता अणसी की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने मृतका के पति सुंदर लाल पुत्र खिमाजी को औडन से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसने 8 जनवरी की रात पत्नी से झगड़े के बाद सोते समय रुमाल से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और घटना को लूट में हत्या का रूप देने की नाकाम कोशिश की। उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 08 जनवरी को सीएचसी मावली पर रठाणा निवासी प्रकाश ने रिपोर्ट दी कि उसे आज सुबह जीजा सुन्‍दर लाल के पडोसी नरेन्‍द्र ने कॉल कर बताया कि उसकी बहन अणसी की मौत हो गई है। जिस पर वह, उसके परिवारजन एवं रिश्तेदार रेला गांव पहुंचे। उसकी बहन अणसी कमरे में पलंग पर मरी पडी थी। कमरे में आलमारी का सामान बिखरा हुआ पडा था। मृतका के भाई प्रकाश ने बहन की हत्या में जीजा सुंदर लाल पर शक जताते हुए बताया कि रात को उसकी बहन ने कॉल कर जीजा की किसी अन्‍य लडकी से दोस्ती होना व आए दिन लडाई झगडा करना बताया था। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया। एसपी मनोज कुमार द्वारा घटना का पर्दाफाश कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मुकेश सांखला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ मनजीत सिंह के सुपरविजन एवं सीओ मावली कैलाश कंवर के नेतृत्व में थानाधिकारी फतेहनगर उदय सिंह, थानाधिकारी डबोक योगेन्द्र कुमार, थानाधिकारी घासा फैली राम व थाना मावली से एएसआई मांगी लाल मय जाप्ता की एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा हत्या का मात्र 24 घन्टे मेें खुलासा करते हुये। मृतका के पति सुन्दर लाल को औडन से डिटेन कर पूछताछ की। पूछताछ में सुन्दर लाल ने बताया कि उसके व उसकी पत्नि के बीच आये दिन झगडा होता रहता था। घटना के रोज 8 जनवरी को झगडा ज्यादा बढ जाने पर रात करीब 01 बजे उसने अपनी पत्नि के सोने के बाद रुमाल से गले में गांठ लगा कर मार दिया। पुलिस के पकडे जाने के डर से पत्नि के गले से मंगलसूत्र, झुमकियां, बालियां खीेचकर तोड ली। अलमारी का सामान बिखेर दिया, पेटी के कपडे मकान के पीछे ले जाकर डाल कर दूसरे कमरे की खिडकी की ईटों की दीवार सरिये से तोड कर वह ओडन चला गया, ताकि सुबह आने पर लोगो व पुलिस को लगे कि घर में लूट हूई है।