-पत्रकारिता का वर्तमान के विषय पर आयोजित संवाद सह परिचर्चा
प्रशांत कुमार/सुपौल
जिले के छातापुर मुख्यालय स्थित ब्लाॅक चौक के समीप यात्री निवास भवन में बुधवार को नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया बिहार के तत्वावधान में सुपौल जिला इकाई के सम्मेलन का आयोजन किया गया, पत्रकारिता का वर्तमान के विषय पर आयोजित संवाद सह परिचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ एनयूजे बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, उपाध्यक्ष कृष्णकांत ओझा व त्रिवेणीगंज एसडीएम शेख जेड हसन ने दीप प्रज्वलित कर किया, जिला संयोजक कुमार अमर की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र चंदन के संचालन में संवाद सह परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीर ने कहा कि आज के समय की पत्रकारिता अतित के कब्र पर खड़ा है, जब अतित के कब्र पर वर्तमान खड़ा हो तो भविष्य क्या होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है, हम आज विरासत को संभाल रहे हैं या उसे कब्र तक पहुंचा रहे हैं इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा, अन्यथा भविष्य यह कहेगा कि हमारे विरासत दारों ने कैसी खंडहर विरासत हमे सौंपी है, श्री प्रवीर ने पत्रकारिता के वर्तमान के लिए मिडिया घरानों को भी जिम्मेदार ठहराया, कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता बड़े पूंजी का बड़ा खेल है, जनता में झुठी सहमति व राय बनवाकर वह सिर्फ और सिर्फ अपने ब्रांड का व्यापार बाजार में कर रही है, यैसी स्थिति में हमें अपने गिरेबान में झाँककर देखना होगा, पत्रकारिता को व्यापार बना दिये जाने के कारण ही हम अपनी नौकरी व बैनर को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पर कोई संकट नहीं है उसके गोरखधंधे पर संकट है , सुचना प्रवाह को कोई भी ताकत रोक नहीं सकता, इसे बचाये रखने के लिए हमें सतर्क रहना पड़ेगा, पत्रकारिता के अस्तित्व को लेकर भी सवाल गढ़े जा रहे हैं, षड्यंत्र के तहत सूचनाओं को क्षेत्रीय स्तर पर विखंडित किया जा रहा है,
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन सारी चीजों पर यूनियन की नजर है और इस दिशा में वे राज्य के सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं और सम्मेलन से लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर भी चल रहा है, सारे जिलों से ज्ञापन मंगाकर उसे राज्यपाल को सौंपा जाएगा ताकि पत्रकारिता के वर्तमान में सकारात्मक सुधार लाया जा सके , कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से आहवान करते उन्होंने कहा कि आपस में एकजुट व संगठित रहकर लङाई लड़ने की जरूरत है, जल्द ही पटना में यूनियन का राज्य स्तरीय बड़ा कार्यक्रम का आयोजन कर एकजूूटता का प्रदर्शन किया जाएगा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओझा के अलावे स्थानिय पत्रकार विजय राज छाजेड़, डॉ. दयानंद भारती, ओपी रस्तोगी, मनोज रौशन, मिथिलेश झा, अशोक कुमार, अमित झा, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार आदि ने भी पत्रकारिता के वर्तमान पर चर्चा करते हुए बेहतर भविष्य को लेकर अपने अपने सुझाव दिये, एसडीएम श्री हसन ने अपने संबोधन में पत्रकारों से सकारात्मक पत्रकारिता की अपेक्षा जाहिर की, कहा कि जन समस्याओं को दूर करने तथा सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का बेहतर संचालन के लिए हमारे और आपके बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता है, पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में कोशी कान्वेंट महद्दीपुर की छात्राओं के स्वागत गायन के बाद सभी अतिथियों का माला पाग, शाॅल व बुके से स्वागत किया गया, कार्यक्रम के अंत में जिला इकाई के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया और मुख्य अतिथि के द्वारा सभी नवचयनित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मान दिया गया