जयपुर।पत्रकारों की बुनियादी समस्याओं के निराकरण की दिशा में जन सम्पर्क विभाग द्वारा शीघ्र ही अनेक सकारात्मक कदम उठाने के अलावा नियमों में बादलाव किया जाएगा ।
जन सम्पर्क आयुक्त महेंद्र सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन वरिष्ठ पत्रकारों के आवेदन पूर्ण है, उन सभी को सम्मान निधि स्वीकृत करदी गई है । बचे हुए पत्रकारों को भी एक-दो रोज में राशि स्वीकृत करदी जाएगी ।
सोनी ने बताया कि 162 वरिष्ठ पत्रकारों के खाते में राशि जमा हो रही है । लम्बित 50 के आदेश भी की पत्रावली को शीघ्र अनुमोदित कर दिया जाएगा । सोनी ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों से आग्रह किया है कि वे वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराएं ताकि उनकी अविलम्ब सम्मान निधि स्वीकृत की जा सके । उन्होंने आश्वस्त किया कि वरिष्ठ पत्रकारों को पहले सप्ताह में आवश्यक रूप से भुगतान की व्यवस्था की जाएगी ।
पत्रकार की तलाकशुदा, परित्यक्ता तथा विधवा पुत्री को भी मेडीक्लेम में शामिल करने पर आयुक्त ने सहमति जताई । उनका कहना था कि नियमों का अध्ययन करने के बाद आवश्यक संशोधन किया जाएगा ।
सोनी ने बताया कि वर्तमान में लगातार दस वर्ष तक के अनुभव का अधिस्वीकरण में उल्लेख है । इसमे संशोधन के लिए वित्त विभाग को पत्रावली भिजवाई जाएगी । प्रस्तावित नियमों में लगातार की शर्त हटाकर टुकड़ो में अनुभव का प्रावधान रहेगा ।
जहाँ तक कमेटी के अभाव में अस्थायी अधिस्वीकरण का प्रश्न है, सोनी ने स्वीकार किया कि स्थायी अधिस्वीकरण के लिए कमेटी के अनुमोदन की कोई आवश्यकता नही है । सोनी ने बताया कि पत्रकारों को मिलने वाली सुविधा के रास्ते मे आ रहे अनावश्यक नियम, प्रावधान आदि को हटाया जाएगा तथा अधिस्वीकरण की शर्तों को सरल बनाने के साथ साथ उन्हें व्यवहारिक व क्रियात्मक बनाया जाएगा । डेस्क पर कार्य करने वाले पत्रकारों का अधिकाधिक अधिस्वीकरण कैसे हो, इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा ।
ज्ञातव्य है मैंने कल मुख्यमंत्री सहित जन सम्पर्क मंत्री, प्रमुख शासन सचिव तथा आयुक्त को पत्र लिखकर पत्रकारों के लिए अधिस्वीकरण के नियमों को सरल बनाने के अलावा 8 अन्य मांग रखी थी । इससे पहले भी पत्रकारों की आवास समस्या तथा वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि में राशि बढ़ाने का आग्रह किया था ।