दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
आगरा :- पत्रकारों के साथ हुई अमानवीय घटनाओं को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन। विगत दिनों शामली में पत्रकार अमित शर्मा के साथ जीआरपी पुलिस के द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया । इस घटना के सम्बंध में आज पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी आगरा एनजी रविकुमार से मिला और उन्हें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नाम से सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा । इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दोषी अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।
इसके अलावा विगत दिनों आगरा में रकाबगंज थाने में पत्रकार राजेश तौमर, बबले भारद्वाज व अजय यादव के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस पर भी पत्रकारों के द्वारा आगरा के एसएसपी श्री जोगेंद्र सिंह से मुलाकात की और मुकदमा निरस्त कराने की मांग की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में श्री अनूप जिंदल , गौरव बंसल , शिव चौहान , विनित दुबे , बबले भारद्वाज , राजेश तौमर , कामरान वारसी , मोहम्मद आरिफ, कपिल अग्रवाल , कपिल मित्तल , गीतम सिंह , ओपी वरूण अविनाश जैसवाल ,केपी शर्मा,भूपेंद्र भारद्वाज,शोभित प्रजापति,मुकेश चौहान,पवन कटारा, गुरु मौज मिश्रा,साजिद खान, सहित सैंकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।
राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष ओम दैया ने की उतरपदेश सरकार की निंदा।