राँची , अनमोल कुमार । बिहार व झारखण्ड में पत्रकारोंपर हो रहें हमलों के खिलाफ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पूरे देश में अपनी आवाज बुलंद कर दी है।पिछले दिनों रांची में वरिष्ठ पत्रकार वैद्यनाथ महतों पर जानलेवा हमला के खिलाफ राँची प्रेस क्लब में कई दिनों से धरना पर बैठें प्रेस क्लब के साथियों के समर्थन में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एस.एन श्याम के नेतृत्व में हमलोगों ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद की।धरना में शामिल पत्रकारों में गणादेश के बिहार समन्वयक अनूप कुमार सिंह, सुधांशू कुमार सतीश,अनमोल कुमार, कुंदन पांडेय, राजू कुमार, प्रभात कुमार, अमित कुमार व नीरज कुमार के अलावे काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे ।