

हनुमानगढ। पत्रकार पर मानव तस्करी का झूठा मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने के मामले में आखिरकार एक थानाप्रभारी पर गाज गिर ही गई, टाऊन थानाप्रभारी को लाईन हाजिर करके पत्रकार को मामूली इंसाफ तो दिया गया है लेकिन अभी इंसाफ बाकी है और पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाने वाली मुस्तगिसा अब स्वयं पत्रकार पर दर्ज मामले को झूठा बताते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिल रही है। विगत दिवस मुस्तगिसा ने एक शपथ पत्र में पत्रकार का समर्थन कर टाऊन थानाप्रभारी, संगरिया थानाप्रभारी,उप पुलिस अधीक्षक शहर व सहायक उप निरीक्षक दरिया सिंह को झूठा मामला दर्ज करने का दोषी बताते हुए शपथ पत्र की फोटो प्रति अतिरिक्त पुलिस महा निदेशक (अपराध) को देकर इसे अभियोग संख्या 276/22 में शामिल पत्रावली को निरस्त करने की मांग की। इतना ही नहीं मुस्तगिसा ने उच्च न्यायालय जोधपुर में एक याचिका दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें वह उक्त सभी पुलिस अधिकारियों पर उसे डरा धमकाकर पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करवाने सहित उक्त मुकदमें को निरस्त करने की मांग करेगी। देखा जाये तो आने वाले कुछ दिनों में कुछ नया देखने को मिलेगा कि खाकी की आड़ में किस प्रकार अपनी व्यक्तिगत रंजिश निकालते हैं तथा बाद में इनकी गत कितनी बुरी होती है।
