ओम एक्सप्रेस
नोखा। विश्वकर्मा डेंटल क्लिनिक नोखा के तत्वाधान में ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में दो दिवसीय निशुल्क दंत जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को सदर बाजार में हुआ। कुलरिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ भामाशाह एवं उद्योगपति शंकर कुलरिया ने किया। इस अवसर पर शंकर कुलरिया ने कहा कि ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया एक गौसेवी होने के साथ-साथ समाज सेवी के प्रेरणा पुंज थे उन्हीं के आशीर्वाद व प्रेरणा से ही हम तीनो भाई कानाराम, शंकर-धर्मचंद कुलरिया सामाजिक सरोकारों में शामिल होकर ऐसे आयोजनों का पुण्य लाभ ले रहे हैं कार्यक्रम में उद्योगपति धर्मचंद कुलरिया ने भी वीडियो वर्चुअल के माध्यम से आयोजक को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पंचायत समिति नोखा के पूर्व प्रधान कन्हैया लाल जाट, अभिनेता राज जागीड़, नरसिंह सारस्वत, गणेश राम सुथार आदि गणमान्य नागरिकों ने कहा कि संत पदमाराम कुलरिया का जीवन सभी के लिए आदर्श व प्रेरणा का स्रोत है उनके जीवन में हम प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र समाज व गौसेवा के लिए कार्य कर सकते हैं सामाजिक कार्यक्रमों में कुलरिया परिवार की विशेष भागीदारी होती है डॉ गणेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ. किशोर वर्मा, डॉ. विनोद वर्मा डॉ. सरंजीवी बजाज ने मरीजों के दांतों का चेकअप किया तथा उन्हों दांतो का देखभाल संबंधी टिप्स दिए शिविर शनिवार को भी चलेगा। इससे पहले अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर गुलदस्ता भेंट कर किया गया। शंकर कुलरिया ने डेंटल चेयर का भी शुभारंभ किया।