राज्यपाल व साधु-संत होंगे शामिल, योग गुरु स्वामी रामदेव मूलवास में कराएंगे योगाभ्यास नोखा. ब्रह्मलीन गोसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में पदम पैलेस मूलवास में करीब सात करोड़ रूपए की लागत से बने पदम स्मारक का. लोकार्पण 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। स्मारक परिसर में पुस्तकालय, संग्रहालय का उद्घाटन एवं संत पदमाराम कुलरिया की 11 फीट की प्रतिमा का अनावरण होगा। इस अवसर पर उनकी स्मृति में बालिका विद्यालय भवन का शिलान्यास भी होगा। समारोह में योग गुरू स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती, आचार्य बालकृष्ण, संत मुरलीधर महाराज, पोकरण विधायक मूलवा प्रतापपुरी महाराज, महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज, सुखदेव महाराज आदि साधु-संत शामिल अन्य होंगे। 11 फरवरी की शाम को भजन संध्या होगी। आयोजक कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया ने बताया कि इसी 12 फरवरी को सुबह 6 बजे योग गुरु स्वामी रामदेव पदम पैलेस परिसर में योगाभ्यास कराएंगे। इसमें

नोखा, बीकानेर, नागौर, जोधपुर सहित अन्य स्थानों से लोग पहुंचेंगे। पदम पैलेस परिसर में समारोह में पहुंचने वाले राज्यपाल मिश्र सहित अन्य विशिष्ट साधु-संतों, उद्योगपतियों,

जनप्रतिनिधियों के आवागमन के लिए हेलीपैड बनाया जा रहा है। समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर केमाध्यम से पुष्प वर्षा की जाएगी।

तैयारियों में जुटे श्रमिक

स्मारक के लोकार्पण समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही है। पदम पैलेस परिसर में बन रहे विशाल पंडाल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं वीआईपी मेहमानों के लिए बनाए जा रहे लग्जरी कॉटेज आदि कार्यों मेंसैकड़ों श्रमिक जुटे हुए हैं। कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया इन सभी तैयारियों को बारिकी रूप से देखकर

अंतिम रूप दे रहे हैं। पूरे प्रदेश में चर्चित है पदम स्मारक

पदम पैलेस परिसर में करीब पांच बीघा भू-भाग में बना पदम स्मारक आज पूरे प्रदेश में चर्चित है। इसमें डिजिटल लाईब्रेरी, संग्रहालय तथा आने वाले लोगों के लिए अतिथि कक्ष भी है। स्मारक के भूतल में कन्याकुमारी में स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम की तर्ज पर प्रार्थना कक्ष बनाया गया है। स्मारक परिसर में संत पदमाराम कुलरिया की प्रतिमा में 14 टन मार्बल लगा है। स्मारक परिसर में 16 गुणा 16 साइज का पूजा स्मारक भी बनाया गया है।