बीकानेर। अरिहंतमार्गी आचार्य प्रवर श्री ज्ञान चंद्र जी म. सा. ने रांगड़ी चौक पौषधशाला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि- अगर ऊपर वाले के साथ आपके संबंध मजबूत है तो, धरती वाले कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते ।
परमात्मा की तस्वीर लगाओ मन के कक्ष में, फिर सारे फैसले होंगे आपके पक्ष में ।
शास्त्र में इसका उदाहरण है- सुदर्शन श्रमणोपासक ।
6 पुरुष और 1 स्त्री को मारने वाला अर्जुन माली, जिसमें यक्ष प्रविष्ट था , वो भी सुदर्शन सेठ का कुछ नहीं बिगाड़ पाया क्योंकि उनका कनेक्शन ऊपर वाले से था, इसलिए उनको कोई भय नहीं था । क्योंकि उन्होंने परमात्मा की तस्वीर मन के कक्ष में लगाई थी ।
सुदर्शन सेठ ने अर्जुन माली का सामना निहत्थे किया ।
सामने मुद्गर लेकर अर्जुन माली आ रहा है, और वो जमीन को पुंज कर आसन लगाकर सागारी संथारा लेकर बैठ गए और बोले:-
णमोत्थुणं अरिहंताणं भगवंताणं जाव संपत्ताणं णमो जिणाणं जिअभयाणं णमोत्थुणं अरिहंताणं भगवंताणं जावसंपाविउकामाणं णमो जिणाणं जिअभयाणं
इधर यक्षप्रविष्ट अर्जुन मुद्गर लेकर प्रहार करना चाहता है पर मुद्गर नीचे नहीं आता अरिहंतो की तरंगों ने सुदर्शन सेठ के चारों ओर सुरक्षा कवच बना दिया वो ऐसे सेंसर लग गए जिसके सामने मुद्गर पाणि तो क्या इंद्र भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते ।
उन तरंगों के प्रभाव से अर्जुन माली के शरीर को छोड़ यक्ष को जाना पड़ा । जो तरंगे सुदर्शन सेठ को बचा सकती है, क्या वो हमें नहीं बचा सकती? बचा सकती है। बशर्ते परमात्मा की तस्वीर हमारे मन के कक्ष में हो ।
महावीर जन्म जयंती पर
चतुर्दिवसीय कार्यक्रम
14 -15-16-17 अप्रैल
बीकानेर जैन महासभा
प्रवचन में बीकानेर जैन महासभा की ओर से महामंत्री श्री सुनील भादाणी जी और उनका शिष्टमंडल उपस्थित हुआ और विलंब से आने के लिए सबसे पहले क्षमायाचना की।
उसके बाद महावीर जयंती पर सामूहिक सभा में पधार कर प्रवचन देने का विशेष आग्रह किया ।
उनके विनती को ध्यान में रखते हुए आचार्य प्रवर ने फरमाया कल ही महावीर जयंती बीकानेर रानी बाजार के लिए सभी आगारों के साथ स्वीकृति प्रदान की थी। परिवर्तन हेतु परंपरानुसार श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ से जुड़ी हुई शर्मिला लुणावत से पूछा गया उन सबकी समर्थन प्राप्त होने पर महावीर जयंती का मुख्य प्रवचन भगवान महावीर की उपयोगिता आज के युग में जैन महासभा के द्वारा आयोजित गोडी पार्श्वनाथ मंदिर परिसर के लिए स्वीकृति प्रदान की
15 अप्रैल शुक्रवार को भगवान महावीर भजन प्रतियोगिता रखी गई जो भी भाई बहिन कंठस्थ करके भगवान महावीर के जीवन पर भजन गाएगा उसे सम्मानित किया जाएगा
16 अप्रैल शनिवार को भाग्यशाली दिवस के रूप में मनाया जाएगा परमात्मा का स्मरण हमें भाग्यशाली कैसे बनाता है वह व्यवस्था दी जाएगी
‘भगवान महावीर की जय’ लेखन प्रतियोगिता करना संभावित है
17 अप्रैल रविवार को
महावीर प्रश्न मंच का आयोजन होगा
प्रथम आने वाले को 10000 रूपये
द्वितीय आने वाले को 5000 रूपये
तृतीय आने वाले को 2000 रूपये
लगातार पांच प्रश्न से अधिक जवाब देने वाले को भी पुरस्कृत किया जाएगा और उस दिन 5-5 सामायिक एक साथ करने वाले भाई – बहिन को भी सम्मानित किया जाएगा
आज और बीते कल की प्रवचन प्रभावना का लाभ श्री दीप सिंह जी सुरेंद्र जी वैद बीकानेर वालों की तरफ से लिया गया
उपस्थिति निरंतर बढ़ रही है।