राघोपुर, सुपौल – अनमोल कुमार

सिमराही बाजार के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा के प्रो. बैधनाथ प्रसाद भगत का बड़े भाई एवं व्यबसायिक मनीष भगत और मुकेश भगत जी के पूज्य पिताजी स्वर्गीय राम नगीना प्रसाद भगत के श्रद्धांजलि कार्यक्रम भव्य रुप में संपन्न हुआ
स्वर्गीय राम नगीना प्रसाद भगत जी के तस्वीर पर संगठित रूपमें निर्मली विधानसभा के विधायक माननीय अनिरुद्ध प्रसाद यादव,धर्मप्रेमी राम नारायण महतो, ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र के राजविराज क्षेत्र के मुख्य संचालिका राजयोगिनी आदरणीय भगवती दीदी जी, प्रोफेसर कमल प्रसाद यादव, ओम प्रकाश भगत, दिलीप पूर्वे, मनजीत कुमार,प्रेमनाथ जी ,ब्रह्माकुमारीज सिमराही सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बबीता दीदी , सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डॉक्टर बिरेन्द्र प्रसाद साह, समाज सेवी परमेश्वरी सिंह यादव, अनिल महतो,व्यबसायिक फुलेश्वर चौधरी, सिंघेश्वर सेवा केंद्र प्रभारी कौशल्या दिदी,निर्मली सेवा केन्द्र प्रभारी बैजयंती दिदी,नरहिया से अमला दीदी, ब्रह्माकुमार दीपक भाईजी ,ब्रह्माकुमार किशोर भाई जी इत्यादि ओने माल्यार्पण एवं फुल अर्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र राजविराज क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी भगवती दीदी जी ने अपने उदबोधन में कहीं की आत्म जागृति से ही हमें सच्चा सुख मिलेगा। परंतु आत्म जागृति के लिए आवश्यक है परमात्मा के बारे में सच्चा ज्ञान। उन्होंने कहा कि स्वयं को आत्म निश्चय कर परम शक्ति ,ज्योति स्वरूप निराकार शिव भोलेनाथ को मन की श्रद्धा भक्ति से याद करना है। शिव भोलेनाथ सर्व आत्माओं के पिता है। उन्होंने कहा कि उस परम शक्ति परमात्मा को भूलने के कारण सभी मनुष्य आत्माएं काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, घिरणा, नफरत आदि आदि मायावी बिकारी अवगुणों के बस हम हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब हम इन बुराइयों से छूटने वाला पतितो को पावन करने वाला शिवाय उस परमात्मा के कोई भी नहीं है। अब हमें उनके शरण में आना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुद्धिजीवी एवं धर्मप्रेमी राम नारायण महतो जी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित करते अपने उदबोधन में बताया कि परमात्मा जो हमारा सर्वश्रेष्ठ पिता है। वह शांति का, दया का, प्रेम का आनंद का सागर है ।हम उनके बच्चे होने के नाते हमारे में भी वह गुण है। परंतु हमें उस गुणों को आंतरिक स्मृति से जगाना होगा। उन्होंने कहा कि अपने बारे में सकारात्मक सोचने से और दूसरे के बारे में बदलाव आ जाएगा जिससे हमारे में सद्गुण जागृत होगा ।

वरिष्ठ भ्राता आदरणीय दीपक भाई जी ने अपने उदबोधन में कहा अपना मनोबल और आत्म बल बढ़ाने के लिए परम पिता परमात्मा शिव को मन ही मन श्रद्धा और भक्ति से याद करना है। उन्होंने कहा कि परमात्मा की याद तब रह सकेगा जब हमारे कर्म ठीक हो। दूसरों की बुराई करने वाला पर चिंतन, पर दर्शन करने वाला ,बेईमानी, ठगी ,चोरी करने वाला उस परम शक्ति परमात्मा को याद नहीं कर सकता है। ऐसे व्यक्ति और ही हम इस दुनिया के दुख दर्द, पाप कर्म की कीचड़ में फंसता जाता है। परनिंदा, पर चिंतन, पर पंच करने वालों को कौवे के उपमा देते हुए कहा कि वह हमारे कौवे की तरह अवगुण रूपी गंदगी में अपना मुंह डालता है ।उन्होंने कहा कि पर चिंतन करने वाला को दृष्टि यानी कर्म कौवे की भांति होंगे ।अर्थात दुखदाई होंगे। उन्होंने कहा कि सत्संग सुनकर हमे हंस के समान गुण रूपी मोती चुगने वाला हंस बनना है ।ऐसे हंस बुद्धि वाला ही प्रभु प्रिय लोकप्रिय बन सकता है।

स्थानीय सिमराही सेवा केंद्र के प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु चिंतन करने से मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जब तक जीना है तब तक परमात्मा के श्रीमत पर चलना है। और परमात्मा ने जो आकर के हम सबको अपना सच्चा परिचय देते हैं ,और अपना घर का रास्ता बताते हैं। और हम सबका आत्माओं का घर सूर्य, चांद, तारागन से ऊपर है उस घर में जो स्वयं सर्वशक्तिमान बाप है। उसके साथ अपना बुद्धि का कनेक्शन जोड़ना ही सच्चा राजयोग है । आध्यात्मिक ज्ञान से हम सच्चे चरित्र निर्माण कर सकते हैं।

उक्त कार्यक्रमका संचालन ब्रह्माकुमार किशोर भाईजी ने किया । मौके पर विधायक अनुरोध प्रसाद यादव जी, प्रोफेसर कमल प्रसाद यादव, पारस भगत, केदार भगत, ओमप्रकाश भगत ,मनजीत स्वर्णकार, दिलीप पूर्वे ,संतोष पूर्वे, नितिन यादव, दिनेश चौधरी, प्रेमनाथ भाई, विनोद योगी, गणेश जयसवाल, रमेश चौधरी, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, सीए अवधेश भगत, तेज नारायण भाई, बबलू भाई, अर्जुन भाई, वीरेंद्र भाई, हरि भाई ,रविंद्र भाई,अशोक भाई, ब्रम्हाकुमारी बबीता दीदी, मुद्रिका बहन, ब्रह्मा कुमार किशोर भाईजी ,राम नारायण महतो, अनिल भाई इत्यादि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किए।