जयपुर। श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर दुर्गापुरा में मंगलवार कोजैन रसोई के संयोजक चेतन जैन निमोड़िया, अशोक जैन गुढ़ाचंद्रजी, डॉ हिमांशु जैन द्वारा जैन समाज के लोगों के लिए जयपुर स्थित आरयूएचएस हॉस्पिटल एवं नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुद्ध-सात्विक भोजन के लिये जैन रसोई का शुभारंभ पूज्य गुरुदेव 108 श्री शशांक सागर जी महाराज के मंगलमय सानिध्य में आज जैन रसोई की शुरुआत की गई। जैन समाज का कोई भी व्यक्ति भोजन के लिये परेशान ना हो और उसे शुद्ध भोजन मिल सके उसके प्रयास किये जा रहे है।
जैन रसोई का शुभारंभ सीमा जैन धर्मपत्नि राजीव जैन गाजियाबाद द्वारा जैन ध्वज दिखा कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मनोज सोगानी पहाड़ी वाले दुर्गापुरा रहे। इस अवसर पर श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर दुर्गापुरा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जैन, विनोद जैन कोटखावदा, बाबूलाल पाटनी काशीपुरा, श्योपुर जैन मंदिर अध्यक्ष नरेश बाकलीवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी, अनिल जैन बीएसएनएल, भागचंद जैन, अमर चंद जैन आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।