-गौतम आश्रम भवन में अभिषेक पूजा-अर्चना सहित पौधरोपण पक्षियों के लिए पानी के पालसिए लगाकर हर्षोल्लास के साथ परशुराम जन्मोत्सव मनाया
– कोई भूखा न सोए इस हेतु जरूरतमंद परिवार के सहयोग हेतु सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर जन्मोत्सव अवसर पर सूखी राशनकिट बांटने हेतु संकल्पित हुए
बीकानेर । विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा विष्णु भगवान के छठे अवतार एवं ब्राह्मण समाज के आराध्य देव श्री भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में “न्याय के प्रणेता, महर्षि गौतम भवन मंदिर” में विफा के नंदकिशोर गालरिया के संयोजन में भगवान परशुराम के प्रतीक चिन्ह का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर पौधारोपण व पक्षियों के लिए पीने के पानी हेतु पालसीए लगाए गए ।
जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि आज भगवान परशुराम के जन्म दिवस के साथ अक्षय तृतीया पर्व भी है इस अवसर पर सभी विप्र बंधुओं से निवेदन किया गया था कि वह कोरोना गाइडलाइंन कि पालना करते हुए अपने घर पर रहकर ही परशुराम जन्मोत्सव मनाएं ।
युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि इस संकट के दौर में हमारे आस – पास कोई भूखा न सोए इस हेतु जरूरतमंद परिवार के सहयोग हेतु सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने स्तर पर सूखी राशनकिट बांटने हेतु परशुराम जन्मोत्सव पर संकल्पित हुए ।
कोविड-19 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करते हुए विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,युवा अध्यक्ष विजय पाईवाल, महिला प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष सुनीता पारीक,पूर्व प्रदेश महामंत्री आरती आचार्य,मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य,महामंत्री योगेश बिस्सा,युवा उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत,महामंत्री हेमन्त शर्मा,सचिव छोटूलाल चुरा,अमनदीप, एनडी,नंदकिशोर सेवग ने मास्क लगाकर और सैनिटाइज कर भगवान गौतम मन्दिर में पूजा अर्चना कर कोविड महामारी से शीघ्र निजात दिलाने के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की ।