श्रीगंगानगर।श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में एक महिला से 2 लोगों द्वारा पिस्तौल की नोक पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस बारे में पुलिस थाने में पहुंचकर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह अपने परिचित व्यक्ति के घर निधन पर शोक व्यक्त करने आई थी. कुछ देर बाद काम होने से परिचित व्यक्ति व पीड़ित महिला के पति को घर से बाहर जाना पड़ा. दोनों के घर से जाने के बाद घड़साना थाना क्षेत्र के रहने वाले मौलवी व मुंसफ वहां पहुंचे जिन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
-जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया:
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है. मामले के जांच अधिकारी रायसिंहनगर डीवाईएसपी विक्की नागपाल मामले ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज किए. पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का डॉक्टरी मुआयना करवाया है।