– रिपोर्ट अनमोल कुमार ओम एक्सप्रेस

पटना । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है और पर्यावरण उसका श्रृंगार है उनका श्रृंगार नष्ट कर हम महामारी के शिकार बन सकते हैं और मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है यह कथन युवा मंडल के युवाओं एवं गंगा दूतों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कार्यक्रम का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय और नमामि गंगे परियोजना के तहत 9 गंगा प्रखंडों में किया गया नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने युवाओं और गंगा दूतों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण जोना बचाओगे तो हम धरती पर ना रह पाएंगे उन्होंने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों में पृथ्वी संरक्षण के लिए संकल्प ग्रहण पदयात्रा संगोष्ठी चित्रांकन प्रतियोगिता और वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है युवा मंडल के युवकों ने पेड़ पौधे लगाएंगे पर्यावरण को स्वच्छ बनाएंगे बोलेगी चिड़िया डाली डाली पहले फैलाव हरियाली पर्यावरण है सबकी जान वृक्ष लगाकर करो इसका सम्मान हमने तो यह ठाना है पर्यावरण को बचाना है के नारे और स्लोगन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का नेतृत्व स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार तथा विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार ने किया।

You missed