

पटना ।नेहरू युवा केंद्र पटना नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया गया ।
कार्यक्रम में शामिल युवा मंडल एवं गंगा दूत ने जन सहयोग से लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया ।इस कार्यक्रम में पटना जिला के नौ गंगा प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह और नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मनी ने कहा कि बढ़ते हुए प्राकृतिक आपदाओं और महामारी से बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण नितांत जरूरी है ।
कार्यक्रम में स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव अंकेश कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव गौरव कुमार और अमन कुमार ने भाग लिया ।
