पूरे साल में धनतेरस (Dhanteras 2020) का दिन खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है. धनतरेस को धनत्रयोदशी (Dhanatrayodashi) भी कहा जाता है. इस दिन हर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार कुछ ना कुछ जरूर खरीदता है. ज्यादातर लोग इस दिन बर्तन खरीदते हैं, कुछ लोग इस दिन कपड़े भी खरीद लेते हैं. धनतेरस की खरीदारी में वास्तु (Vastu Tips) की भूमिका भी अहम मानी जाती है.

घर का वास्तु ही ये तय करता है कि धनतेरस के दिन कौन सी चीज खरीदनी चाहिए और कौन सी नहीं. इस दिन वास्तु के अनुसार खरीदारी करने से अगली दिवाली तक का समय श्रेष्ठ हो जाता है. आइए ज्योतिर्विद कमल नंदलाल से जानते हैं कि धनतेरस के दिन वास्तु के अनुसार क्या चीजें खरीदनी चाहिए.

आपका घर और उसका मुख्य द्वार जिस दिशा में है उसी के अनुसार खरीदारी की कोशिश करें. जैसे अगर आपका घर आग्नेय कोण (Agney Kon) में है तो आपको धनतेरस के दिन चांदी का सामान जरूर खरीदना चाहिए.

अगर आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो आपको सोने या तांबे से बना सामान खरीदना चाहिए. वहीं अगर आपके घर का मुख्य द्वार अगर नैरेत्य कोण (Nairutya Kon) यानी दक्षिण-पश्चिम की तरफ है तो आपको चांदी या तांबे से बनी वस्तुएं खरीदनी चाहिए.

यदि आपके घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में है तो आपको चांदी की वस्तुएं खरीदनी चाहिए, ये आपको बहुत फायदा पहुंचाएगी. अगर आपका घर वायव्य कोण (Vayavya Kon) यानी उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर है तो धनतेरस के दिन आपके लिए मोती या चांदी खरीदना शुभ रहेगा.

वहीं जिन लोगों के घर का मुख्य द्वार उत्तर दिशा की तरफ है उनके लिए इस दिन कांसा, जस्ता या पीतल की कोई चीज खरीदना शुभ रहेगा. अगर आपके घर का मुख्य द्वार ईशान कोण (Ishan kon)में है तो आपको धनतेरस के दिन सोना या पीतल ही खरीदना चाहिए.

अगर आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व दिशा में है तो आपको विशेष रूप से तांबा और पीतल खरीदना चाहिए. आप आज के दिन सोना भी खरीद सकते हैं.

इसके अलावा धनतेरस के दिन हर किसी को नई झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए और इस झाड़ू की पूजा जरूर करनी चाहिए. आज के दिन सुवर्ण, रजत, पीतल, कांस्य और तांबा के अलावा और कोई भी धातु इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए.

दिवाली के लिए आप दिए जलाने के लिए जो तेल इस्तेमाल करते हैं, वो भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए. इसके अलावा धनतेरस के दिन नमक, लकड़ी का कोई सामान और स्टील का बर्तन भी नहीं खरीदना चाहिए.