कविता कंवर राठौड़
बीकानेर। राजस्थान की शान शौकत का प्रतिमान पगड़ी हमेशा से राजस्थान को गौरवान्वित करवाती आ रही है राजस्थान के बीकानेर के कलाकार पवन व्यास द्वारा बनाई गई दुनिया की पगड़ी इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, ऐसे में आम लोगो मे पगड़ी के प्रति उत्साह बढ़ा है ,लोग इस कला को सीखने के लिए आगे आ रहे है । जिससे इस कला को बढ़ावा मिल रहा है ।
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर स्थित पहनने योग्य दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी को अवलोकन के पश्चात ओ.एम.जी बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया जो बीकानेर के कलाकार साफा विशेषज्ञ पवन व्यास द्वारा बनाई गई है जो कि मिस्टर मुछ किंग 2018 राहुल शंकर थानवी के सर पर 16 दिसंबर को धरणीधर रंगमंच में बांधी गई जिसकी लंबाई 1569 फीट है और चौड़ाई 1 मीटर साथ ही इस पगड़ी का वजन 20 किलोग्राम के करीब है जिसे बनाने में व्यास ने महज 30 मिनट का समय लगाया । हाल ही में यह पगड़ी बीकानेर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर जानवलोकनार्थ हेतु स्थापित की गई है जिसमे दुनिया की सबसे बडी पगड़ी के साथ सबसे छोटी पगड़ियां भी रखी गई है । ओ.एम.जी बुक के सी .ई .ओ डॉ दिनेश गुप्ता ने डिजिटल माध्य्म से पवन व्यास प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि पगड़ी राजस्थान की आन बान शान है और युवाओं द्वारा इस तरह की कला और संस्कृति को बढ़ावा देना अपने आप मे एक अनूठा एवं सराहनीय कदम है ।