जयपुर।वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व उच्च पदों पर मेडिकल डॉक्टर के समान ग्रेड पे स्वीकृत किए जाने सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेटरनरी डॉक्टर्स आमरण अनशन पर चले गए।
वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जो 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर है उनके समर्थन में अनेक संगठन इनके पक्ष में आगे आए है पशु चिकित्सकों के समर्थन में आज जयपुर के श्री राधा सरल बिहारी मंदिर के महंत श्री दीपक वल्लभ गोस्वामी भी इनकी मांगों के समर्थन के लिए आज निदेशालय धरना स्थल पर पहुंचे। महंत श्री ने कहा जो डॉक्टर्स लगातार अपनी सेवाएं बेजुबान जानवरो को जीवन दान देने में लगे रहते है विशेष रूप से गायों की सेवा में अपने घर परिवार बच्चों को छोड़कर अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा कार्य कर रहे है उनकी मांगे सरकार को तुरंत माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये पशु चिकित्सक ही नही बल्कि सच्चे गौ सेवक भी है। एसोसिएशन ने अपना मांग पत्र सीएम कार्यालय, मुख्य सचिव, पशुपालन विभाग के शासन सचिव को सौंपा था। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पांचवें, छठे और सातवें वेतन आयोग मेडिकल डॉक्टर्स और वेटरनरी डॉक्टर्स को समान वेतन- भत्ते दिए जाने की स्पष्ट सिफारिश के बाद भी उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा। जिससे वेटरनरी डॉक्टर्स में आक्रोश है और वह पिछले 26 दिन से वेटरनरी डॉक्टर्स क्रमिक अनशन पर हैं । सरकार द्वारा बात नही सुनने के कारण पशुचिकित्सक अब आमरण अनशन की राह पकड़ चुके हैं।