12 दिन भरने वाले मेले का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, राममय थीम में सजेगा

जोधपुर।पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा हस्तशिल्प उत्सव रावण चबुतरा मैदान में 24 जनवरी को लगेगा।इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। लघु उद्योग भारती, जिला प्रशासन, जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र और उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस बार 12 दिन तक मेला भरेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान के उद्योगमंत्री राज्यवर्धनसिह राठौड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिह खीवसर, विधि एवं न्यायमंत्री जोगारामजी पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, उद्योग राज्यमंत्री के के विश्नोई एवं राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत होंगे।

कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
राम थीम पर होगा उत्सव
आयोजन स्थल पर आज प्रेस कांफ्रेंस में जिला उद्योग केंद्र ने 33वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की जानकारी दी। उत्सव के मुख्य समन्वयक अध्यक्ष जोधपुर प्रांत लघु उद्योग भारती महावीर चौपड़ा ने बताया कि इस बार मेला 24 जनवरी से 4 फरवरी तक भरेगा। आयोजन राम थीम पर होगा। आयोजन स्थल पर रुद्राक्ष का शिवलिंग और विशाल तोप को डिस्प्ले किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार वैक्स म्युजियम सेंन्टर ऑफ अट्रेक्शन रहेगा। जोधपुर में पहली बार वैक्स से बने स्टेच्यू लगाए जाएंगे।

कबाड़ से बनेगी 58 फीट लंबी तोप
कबाड़ से बनी 58 फीट लंबी तोप आकर्षण का केन्द्र रहेगी। तोप निर्माता स्क्रैप व्यापारी मोहम्मद रफीक कारवां ने बताया कि मेले में इस बार 58 फीट लम्बी तोप का प्रदर्शन किया जाएगा। इस तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है। इस तोप को बनाने में करीब तीन महीने का समय लगा। इस तोप के चक्कों की ऊंचाई 12 फीट, तोप की लंबाई 58 फीट और चौड़ाई साढ़े 15 फीट है। वहीं तोप का वजन लगभग 4250 किलो है। ये तोप फोल्डेबल है और इसे खोलकर अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकता है।

रुद्राक्ष का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहेगा।
रुद्राक्ष का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहेगा।
10 डोम में 600 स्टॉल लगेगी
मेले में 10 डोम में 600 से अधिक स्टॉल लगेगी साथ ही केंद्रीय पांडाल बनाया गया है। मेले में फूड कोर्ट किड्स जोन व आकर्षक झूले और राइड्स लगाए है। रुद्राक्ष का विशाल शिवलिंग बनाया जाएगा। भगवान राम की थीम पर आधारित इस मेले को आकर्षक ढंग से सजाया गया है जिसमें भगवान राम का मंदिर देखने योग्य होगा। सभी डोम और पांडाल का नामकरण भी भगवान राम से जुड़े हुए पात्रों पर आधारित होगा।

समिति संभालेगी सभी कामों को
मेले का काम संभालने के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। स्वच्छता समिति, संगोष्ठी समिति, स्टॉल आवंटन कमेटी समिति, इंफ्रा कमेटी, सामान्य जन मनोरंजन कमेटी, भारतीय संस्कृति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी आदि काम संभालेगी।

हैंडीक्राफ‌ट के आइटम भी पांडाल में डिस्प्ले किए जाएंगे।
हैंडीक्राफ‌ट के आइटम भी पांडाल में डिस्प्ले किए जाएंगे।
यह सेमिनार होंगे आयोजित

25 जनवरी को प्रत्यक्ष कर और जीएसटी विषय पर सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें जीएसटी विभाग केंद्रीय जीएसटी विभाग के अधिकारी रवि कुमार सुरपुर, सीए विमल जैन अपना उद्बोधन देंगे।
26 जनवरी को हार्नेसिंग द पोटेंशियल ऑफ बिजनेस विषय पर सेमिनार होगा, जिसमें अनिल मेनन व समिश दलाल अपना वक्तव्य देंगे।
28 जनवरी को फैमिली बिजनेस विषय पर हितेश शुक्ला की ओर से उद्बोधन दिया जाएगा।
29 जनवरी को कैपिटल मार्केट म्युचुअल फंड और ऑपच्यरुनिटी आफ एमएसएमई आईपीओ विषय पर काफी महत्वपूर्ण सेमिनार होगा जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एमडी आशीष चौहान, मोतीलाल ओसवाल और राकेश मेहता का उदबोधन होगा।
30 जनवरी को इनस्टील पैट्रोटिज्म विषय पर सेमिनार होगा जिसमे गुणवंत कोठारी उद्यमियों का ज्ञानवर्धन करेंगे।
31 जनवरी को पॉल्यूशन विषय पर काफी महत्वपूर्ण सेमिनार होगा, क्योंकि वर्तमान में अधिकांश औद्योगिक इकाइयां इस समस्या से ग्रसित है। इस विषय पर अध्यक्ष, केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड शिरकत करेंगे और वह इन समस्याओं के स्थाई समाधान को लेकर उद्यमियों से वार्ता करेंगे।
1 फरवरी को एडवांस टेक्नोलॉजी यूज ऑफ एआई एंड रोबोटिक इन इंडस्ट्रीज कंट्रीब्यूशन विषय पर सेमिनार होगा, जिसमें आईआईटी जोधपुर, पुलकित गौड़, मनोज गट्टानी, राघव शर्मा, निखिल व्यास अपना उद्बोधन देंगे।
3 फरवरी को डायरेक्ट टैक्स विषय पर महत्वपूर्ण सेमिनार होगा, जिसमें संजय झंवर उद्बोधन देंगे।
10 डोम में 600 स्टॉल लगाई।
10 डोम में 600 स्टॉल लगाई।
ये होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

24 जनवरी से 3 फरवरी तक शाम 7:00 से 10:00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गणेश वंदना, घूमर,कालबेरिया नृत्य होगा।
25 जनवरी को राजेन्द्र रावल अहमदाबाद की ओर से नृत्य मंजरी होगी।
26 जनवरी को भगवान महादेव पर प्रस्तुति महाकाल नृत्य नाटिका और 27 जनवरी को राममयी प्रस्तुति गायन व नृत्य हनुमान चालीसा व योग प्रस्तुति होगी।
28 जनवरी को जगदीश हर्ष एवं पार्टी ‘राम आये है आये है मेरे राम’- कार्यक्रम को आयोजन होगा। राजस्थानी नृत्य रंगीलो राजस्थान की प्रस्तुति होगी। 29 जनवरी को और नन्दलालजी बाबाजी कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव हम करें राष्ट्र आराधना का कार्यक्रम होगा।
30 जनवरी को भजन संध्या, 31 जनवरी को कवि सम्मेलन होगा।
1 फरवरी को म्यूजिक बैंड- रसमयी फिल्मी गीतों पर सुरमयी सांझ और 2 फरवरी को फैशन शो होगा। मेला 3 फरवरी को संपन्न होगा।
जिलाउद्योग केंद्र के अधिकारियों ने आयोजन के बारे में जानकारी दी।
जिलाउद्योग केंद्र के अधिकारियों ने आयोजन के बारे में जानकारी दी।
यह कॉम्पिटिशन भी होंगे
25 जनवरी से 3 फरवरी तक दोपहर 03:00 से 05:00 बजे कई कॉम्पिटिशन आयोजित होंगे, जिनमें पूजा थाली और मेहंदी 25 को, भारतीय लोक नृत्य 26 को, नाखून कला (नेल आर्ट) 27 को, शतरंज 28 जनवरी को, अग्नि रहित पाक कला (फायरलेस कुकिंग) 29 जनवरी, गीता बाल संस्कार प्रतियोगिता 30 जनवरी, बच्चों का फैशन शो 30 जनवरी और सॉप-सीढ़ी प्रतियोगिता 31 जनवरी को होगी। 1 फरवरी को भाषण प्रतियोगिता मारवाड़ी रजवाड़ी संस्कृति पहनावे पर आधारित प्रतियोगिता 2 फरवरी और गायन प्रतियोगिता 3 फरवरी को होगी।