अपने हक़ अधिकारों के लिए लड़ना बुरा नहीं, सेवा का दूसरा नाम है अग्रवाल समाज 
 – के के गुप्ता
जब हम राजनीति करते हैं तो पूरा विश्व देखता है- गुप्ता 
18 जिलों के पदाधिकारियों ने बैठक में की शिरकत 


उदयपुर। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को होटल पारस महल सेक्टर 11 उदयपुर में प्रदेश अध्यक्ष के के गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन के महामंत्री राकेश अग्रवाल ने पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन सत्र प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ हुआ। बैठक के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष प.रा. अग्रवाल सम्मेलन एवम एनएसएससी के सदस्य तथा पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने अग्र कुल महाराजाधिराज अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के. के. गुप्ता द्वारा जिलों से पधारे पदाधिकारी व अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही सदस्यों द्वारा मंचासीन अथितियों का अग्रवाल भगवन के जयकारों के साथ उपरणा व् पगड़ी पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया गया। बैठक में गुप्ता तुम आगे बड़ो, हम तुम्हारे साथ है के नारे भी लगे। 
मंच संचालन प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी सदस्यों के साथ सांझा करते हुए बताया की, पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन 18 जिलों का एक समूह है 1975 से यह संस्था चल रही है। हर साल हम अलग अलग कार्यक्रम रखते है। लेकिन इस बार हमारी बैठक का थीम हमने अभी नहीं तो कभी नही रखा है । हमारे समाज का शोषण बोहत हो चूका लेकिन अब आगे नहीं होने देंगे। टेक्स हम डे सहयोंग हम करे लाइनों में हम लगे फिर भी हथकड़ियाँ हमें लगाईं जाती है। बैठक के माध्यम से हम यह सन्देश देना चाहते है की अग्रवाल समाज को अपने हक़ अधिकार मिलने चाहिए। हमें भी सत्ता में भागेदारी चाहिए। आज समाज में के के गुप्ता जेसे लोग है, जिनका विकास का मोडल देश ही नहीं विदेशो में भी बजता है तो हम चाहते है की ऐसे विजन वाले विय्क्ति को मोका मिले।  
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के. के. गुप्ता ने कहा की सामूहिक संघर्ष में जो ताकत है वह कही नहीं देखि जा सकती। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल टीम के कप्तान की भांति कार्य करते है। वह मार्ग दर्शक, समर्पण भाव, त्याग से समाज के लिए कार्य करते है और जो ऐसे भावों के साथ कार्य करे उसकी पीठ थपथपानी ही चाहिए। इश्वर भी समाज की परीक्षा लेता है और हमको संगठित हो कर उस परीक्षा को पास करना है। अग्रवाल समाज की सदस्यता अभियान मेरी ताकत रही है। 2005 मंे सिर्फ पांच लोगो के साथ इस अभियान की शुरुआत की थी। तब मुझ पर लोग हँसे भी थे, पर में अपने साथ चलने वालों का साथ कभी नहीं छोड़ता। और आज भी कहता हु की, समाज को जगा कर ही रहूंगा। मेने गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी जा कर लोगो को जोड़ने का कार्य किया है।
सेवा का दूसरा नाम है अग्रवाल समाज 
परिस्थितियां बदल रही है, देश में रहने वाले करोड़ों अग्रवाल समाज के लोगो को आज हर क्षेत्र में सेवाओं के नाम से जाना जाता है। केवल व्यापार करना ही हमारे जीवन का उद्देश्य नहीं है इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक एवं देश में आपदा के समय भी हमारा समाज जान की परवाह न कर सेवाओं में अव्वल रहा है। फिर भी राजनीतिक दलों की उपेक्षित सोच ने हमारे समाज का बेड़ा गर्क किया है। हमें सोचना चाहिए कि, सबसे ज्यादा देश को टैक्स हमारा समाज देता है, जिससे देश का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होता है। हमारे द्वारा व्यापार में लोगों को रोजगार दिया जाता है और इन सबके बदले समाज को केवल प्रताड़ना के अलावा कुछ नहीं मिलता। अग्रवाल समाज ने कोरोना काल में लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन के सिलेंडर बांटे,  भोजन के पैकेट बांटे, भीलवाड़ा मैं तो समाज के लोगों ने 70 लाख लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं।
हमारा समाज वोट बेक नहीं 
व्यापार करना कोई गुनाह नहीं है लेकिन फिर भी हमारा समाज असुरक्षित है। हत्याएं, अपहरण, चोरी व डकैती की घटनाएं आए दिन हो रही है। इस अन्याय को अब हम सहन नहीं करेंगे। व्यवस्थाओं में परिवर्तन लाना हो तो राजनीति ही एकमात्र रास्ता है जिसके जरिए हम व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर सकते है। इसके लिए समाज के लोगों को राजनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभानी होगी। इतिहास को बदलना होगा, युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा और जिम्मेदारी उठानी होगी। हमें सोचना होगा कि क्यों हमारी कि क्यों हमारे समाज के लिए कोई सरकारी योजना नहीं बनती, क्यों देश का संविधान हमारे साथ भेदभाव करता है, क्यों नौकरी, प्रमोशन, घर आवंटन में हमारे साथ भेदभाव होता है। कुछ लोगों के लिए हो सकता है कि हमारा समाज वोट बैंक हो लेकिन वोट हमारा समाज दें, चंदा हमारा समाज दे, सहयोग हमारा समाज करें और कुछ लोग हमें चोर कहे, यह हम अब हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। ताकत दिखाने से ही ताकत मिलती है। 
समाज सेवा या शक्ति प्रदर्शन  
हमें राजनीति का शौक नहीं है लेकिन जब हम राजनीति करते हैं तो पूरा विश्व देखता है। कुछ समय तक डूंगरपुर को पिछड़े इलाके की तरह जाना जाता था। लेकिन मेरे कार्यकाल के बाद हमने विकास करके बताया। और डूंगरपुर का नाम विश्व पटल पर स्थापित किया। कुछ लोग यह भी कहेंगे कि, समाज को जोड़कर आप शक्ति प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि राजनीति करने का कोई शौक नहीं है लेकिन समाज के हित में देश के हित में जो होगा मैं करूंगा। लोग जानते हैं कि गुप्ता जो कहता है वह करके छोड़ता है। लोग चाहते हैं कि काम करने वाला नेता हो, लेकिन नेता नहीं चाहते कि काम करने वाला व्यक्ति राजनीति में आए क्योंकि वह जानते हैं कि, काम करने वाला व्यक्ति इतिहास रच देगा और हमने वह सब करके दिखाया है। सत्य की नाव हिल सकती है लेकिन डूब नहीं सकती। देश विश्व गुरु बनेगा और उसमें अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण सहयोग होगा। बस हमें अपने समाज को जोड़ कर रखना है क्योंकि जब रात होती है तो परिंदों को भी घर आना ही पड़ता है। इस मौके पर केके गुप्ता ने बताया कि वह 25 बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा दीक्षा करवाएंगे।
बैठक में प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल द्वारा डीडवाना में 30-31 जुलाई 2022 को हुए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा का अनुमोदन भी किया गया। प्रदेश महामंत्री द्वारा प्रदेश संगठन एवं जिला सम्मेलनों की अब तक की प्रगति उपलब्धि का विवरण भी दिया गया साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यक रूप से अग्र भागवत कथा का आयोजन एवं प्रचार प्रसार करने की बात भी रखी।
इस मोके पर 18 जिलों के अग्रवाल समाज से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया। जिसमे प्रदेश महामंत्री राकेश अग्रवाल,नागोर से गिरधारी जी, चित्तोड़ से दिनेश अग्रवाल, बालोतरा से जयप्रकाश अग्रवाल, राजसमन्द से गिरीश अग्रवाल,चुरू से केलाश अग्रवाल, उदयपुर कार्यकारणी से प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, ॐ प्रकाश अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
उदयपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा धन्यवाद उद्बोधन दिया गया तथा धन्यवाद प्रस्ताव एवं राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।
