बीकानेर। पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सोमवार को प्रारम्भ हुआ। विश्वविद्यालय तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित शिविर के दौरान योग गुरु दीपक चावरिया द्वारा केन्द्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया गया।
इस अवसर पर वैद्य सुरेश सैनी ने योग एवं प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न बीमारियों के आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकारी दी। शिविर प्रभारी तथा निदेशक छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीरसिंह ने कहा कि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा के निर्देशानुसार पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसमें विश्वविद्यालय के कार्मिक, उनके परिजन तथा विद्यार्थी भागीदारी निभा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. एन के शर्मा, डॉ. नरेन्द्र पारीक, डॉ. देवाराम काकड़, योग गुरु डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। मंगलवार से 21 जून तक शिविर प्रतिदिन 6 से 7 बजे तक आयोजित होगा। प्रतिदिनि विभिन्न विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा।