— ‘बानगी‘ का आयोजन 24 को, 3 बजे

जयपुर,। राष्ट्रभाषा हिन्दी माह के अवसर पर इंडिया नेटबुक्स, नोएडा, मोनिका प्रकाशन और राही सहयोग संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, कालिंदी सभागार में 5 पुस्तकों के लोकार्पण समारोह ‘बानगी‘ का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की जानकारी कराते हुए इंडिया नेट बुक्स के चेयरमैन डाॅ. संजीव कुमार और राही सहयोग संस्थान के अध्यक्ष प्रबोध कुमार गोविल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 5 पुस्तकों ‘पंथी को छाया मिले‘ (संपादकः डॉ. प्रणु शुक्ला)- कहानी संकलन, ‘चटपटे शरारे‘ (संपादकः फारूक आफरीदी/कविता मुखर)- व्यंग्य संकलन, ‘संधि की रेखा पर‘ (संपादकः डॉ. संजीव कुमार/ उषा रानी राव)- कविता संकलन, ‘छोटी-छोटी बूंदें‘ ( संपादकः डॉ.रामकुमार घोटड़)- लघुकथा संकलन एवं ‘अंशों में अर्श‘ (संपादकः रमेश खत्री)- उपन्यास – अंश संकलन का लोकार्पण किया जाएगा।सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जयपुर के चेयरमैन प्रमुख शिक्षाविद् सुनील शर्मा कार्यक्रम के अध्यक्ष और ‘व्यंग्य यात्रा‘ के संपादक डाॅ. प्रेम जनमेजय मुख्य अतिथि होंगे। प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. हेतु भारद्वाज एवं नंद भारद्वाज के सान्निध्य में डॉ. दुर्गा प्रसाद अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे।