जयपुर ( ओम एक्सप्रेस )। महानिदेशक पुलिस इंन्ट्रेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि मिलैक्ट्री इंजिनियरिंग सर्विस के अन्तर्गत चीफ इंजीनियर जोधपुर जोन एम.ई.एस के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र 30-35 साल निवासी गांव गोवा थाना देलवाड़ा जिला सिरोही को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
डीजी मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी महिला हैन्डलर से आरोपी पिछले दो माह के लगभग से वाटसएप के जरिये सम्पर्क में था। इस दौरान महिला हैन्डलर से दोस्ती कर चेट कर उससे शादी करने व मिलने के झांसे में आकर भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाओं की फोटो खींच कर वाट्सएप के द्वारा भेजता रहता था।
डीजी इंटेलिजेंस ने बताया कि आरोपी राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से सभी एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गई। आरोपी के एंड्राइड मोबाईल का परीक्षण जयपुर में लाकर किया गया तो उसमे अश्लील चैट एवं सामरिक महत्व की सूचना भेजने के सबूत मिले। इस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
–