बीकानेर।युनाइटेड इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व मे संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने बीकानेर रेंज महानिरीक्षक पुलिस श्री प्रफुल्ल कुमार से मुलाकात कर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे संगठन की तरफ से पत्रकार साथी दीपक शर्मा के साथ पाटन थाने मे मारपीट एवं अभद्रता करने वाले थानाधिकारी एवं कार्मिको के खिलाफ विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन मे स्पष्ट किया गया है कि एक थाने से हटाकर दूसरे थाने मे लगा देना किसी दण्ड की श्रेणी मे नही आता। भारतीय संविधान के अन्तर्गत प्रत्येक अपराध के लिए कानून की एक धारा मुकर्रर की गई है और कानून सभी देशवासियो के लिए समान है। प्रतिनिधिमंडल मे संगठन के बीकानेर जिलाध्यक्ष के कुमार आहूजा, विधी सलाहकार एडवोकेट केशव खत्री, विवेक आहूजा, समाज सेवी मनोज मोदी, रामस्वरूप गहलोत, चत्तर सिंह, विश्वजीत स्वामी, दिलीप मोदी, अंकित मोदी आदि उपस्थित थे।