बीकानेर ।एडवोकेट कमल सिंह गोहिल ने जनहित में जलदाय मंत्री डॉ बी. डी .कल्ला को अपने बिकाणे के आमजन को भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध करवाने हेतू पत्र लिखकर अवगत करवाया

की समाचार पत्रों की न्यूज पढ़ मन व्यथित हो उठा, कैसे आमजन इस भीषण गर्मी में पानी के लिये तरस रहा है और राज्य सरकार के पावर फूल मिनिस्टर श्री बी डी कल्ला को बीकानेर के दूरदर्शी महाराजा श्री गंगा सिंह जी से प्रेरणा लेनी चाहिए।

महाराजा ने उस समय दूरदर्शिता अपनाते हुए आमजन के लिये गंग कैनाल लाये तो क्या हमारे पावर फूल मिनिस्टर श्री बी डी कल्ला जिन पर कांग्रेस अध्यक्षा का वरद हस्त है, आमजन के लिये बीकानेर के बन्द पड़े पुराने कुओं को बोर करवाकर आपातकालीन स्थिति में आमजन को पीने का पानी उपलब्ध नहीं करवा सकते।

सरकार के मंत्री है यदि सरकार के पास आर्थिक संसाधन कम है तो प्राइवेट कम्पनीज के सीएसआर फंड से भी यह राशि उपलब्ध करवाई जा सकती है और तो ओर बड़े बड़े भामाशाहों से सहयोग ले सकते हैं।*

फिर विलम्ब क्यों ? पानी के टैंकर माफिया मनचाहा दाम वसूल रहे हैं। इसे रोकने की जिम्मेदारी किसकी ? क्या जागती आंखों से अपनी बीकाणे की जनता को पानी के लिये यूं तड़फते देखता रहूं।

एक जागरूक नागरिक होने के नाते में यह नहीं देख सकता इसलिये मंत्रीजी को जगा रहा हूँ, जानता हूँ और मानता हूं कि ऐसा कर में उनकी आंख की किरकिरी ही बनूगा लेकिन आमजन के हित में उनकी आवाज जरूर बनूगा।

ट्वीटर पर बार बार सन्देश दिये जाने के बाद भी जबाब न देना क्या सिद्ध करता है, मंत्रीजी ये बताएं।

*चुनाव आएंगे, आपश्री फिर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन जनता को ये मुद्दा याद रखना होगा – मंत्रीजी मुझे चुनाव नहीं लड़ना ये याद रखना..
बुरा लगे तो क्या करें वास्तविकता भी तो कुछ होती है।

आज आमजन कोरोना के कारण घर मे कैद है, ठंडे पानी की पयाऊ बन्द, जरा सोचो मंत्रीजी, आमजन के दर्द को..