जयपुर।राजस्थान में सियासी ड्रामे में एक नया मोड़ आ गया है। सचिन पायलट गुट को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट द्वारा दायर याचिका पर यथास्थिति के आदेश दिए हैं। अब स्पीकर सीपी जोशी किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। आगामी सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में होगी इसके लिए सोमवार का दिन मुकर्रर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि इस याचिका पर आदेश सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में ही होगा। अतः हाईकोर्ट ने एक बारगी यथास्थिति का आदेश दे दिया है।