बीकानेर।ओम एक्सप्रेस- एमडी ग्रामीण उत्थान एव जाग्रति संस्थान द्वरा बीकानेर पब्लिक पॉर्क परिसर में एम डी ग्रामीण उत्थान जाग्रति संस्था के फाउंडर भवानी आचार्य ने बताया एम डी ग्रामीण उत्थान एवं जाग्रति संस्थान बेगैर लोगों को उनके घर तक पहुंचाना है। भूखो को खाना खिलाना असहाय लोगो की मदद करना बाल श्रम रोकना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना जैसे कार्यक्रम करती है।ऐसे एम डी ग्रामीण उत्थान के फाउंडर भवानी आचार्य ने बताया की ये कुर्सी एम डी संस्थान के द्वारा पार्क में आने जाने वाले लोगों के लिए लगाई गई है।एम डी का फूल फॉर्म स्व.मोहनलाल आचार्य ( M.L.A) श्रीमती द्वारका देवी आचार्य की पुण्यतिथि पर उनकी याद में एम डी के फाउंडर भवानी आचार्य ने ये कुर्शिया लगाई है।कोई भी व्यक्ति अगर आये जाए थका हारा तो आराम से बैठ सकता है खाली कुर्सी हो तो कम से लेट भी सकता है।