भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की अध्यक्षता में पार्षद चुनावों को लेकर होटल वृंदावन में आज मंडल अध्यक्षो,पूर्व मंडल अध्यक्षों,मोर्चा अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें कोर कमेटी सदस्य केंद्रीय मंत्रीअर्जुन राम मेघवाल,प्रभारी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी,सह प्रभारी विजेंद्र पूनिया,महापौर नारायण चोपड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा,दाऊलाल हर्ष,पबुदान सिंह राठौड़,पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह ने पार्षद चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा की व मंडल स्तर पर आवेदनों की जांच कर पैनल बनाया जाएगा फिर जिले स्तर पर जांच कर कोर कमेटी के निर्णय से पैनल प्रदेशाध्यक्ष को भेजा जाएगा जिससे भाजपा विचारधारा के वार्डो में सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देने की बात हुई वर्तमान व पूर्व मंडल अध्यक्षों से सुझाव भी लिए गये।
पटेल की जयंती पर भाजपा करेगी ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
देश में ‘लौह पुरूष” के नाम से विख्यात पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को बीकानेर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन सुबह 8 बजे किया जाएगा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी, जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य की उपस्थिति में गांधी पार्क से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज तक रन फॉर यूनिटी आयोजित की जाएगी जहां सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।