मुख्यमंत्री से अवैध कॉम्प्लेक्स रुकवाने की मांग की
झुंझुनूं 31 जनवरी लोकवार्ता।(ओम स्वामी)नगर परिषद के वार्ड संख्या 51 के भाजपा के वरिष्ठ पार्षद बुद्धराम सैनी ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवैध रूप से शहर की पुरानी सब्जी मंडी में कन्या पाठशाला के निकट निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य को रुकवाने व उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। पार्षद का आरोप है कि नगर परिषद प्रसाशन भी मिलीभगत के चलते सरकारी नियम कानून कायदों को ताक में रखकर राजस्व की लाखों रुपये की चपत लगाई जा रही हैं। तथा सभी मापदंडों का मख़ौल उड़ाया जा रहा है। पार्षद नगर परिषद के आयुक्त की कार्यशैली पर गभीर आरोप जड़े है। वर्तमान आयुक्त की मिलीभगत के चलते शहर में जगह जगह अवैध निर्माण चल रहे है। जो कि एक गभीरं जांच का विषय है।