यदि आप आम आदमी हैं तो आपको कदम कदम पर पावरफुल लोगों की मदद लगती है, हर जगह कहीं ना कहीं किसी ने किसी प्रकार की रिकमेंडेशन या मदद की जरूरत पड़ जाती है। वह सभी आम आदमी सौभाग्यशाली हैं जिनके पावरफुल मित्र या रिश्तेदार हैं। पावरफुल से मेरा आशय यह है कि जिसके कहने पर आपके रुके काम हो जाए। यहां यह भी उल्लेख कर दु कि दो प्रकार के पावरफुल होते हैं एक नियमानुसार काम करवाने वाले और दूसरे अनैतिक काम करवाने वाले। हमें ऐसे पावरफुल आदमी का साथ चाहिए जो नैतिक काम करवाएं। अनैतिक व्यक्तियों से दूर रहो वरना उनका पावर एक दिन आप का भी फ्यूज उड़ा देगा। आप एक ग्रुप मे रहे तो बहुत अच्छा अन्यथा आप किसी भी प्रभावशील की शरण में रहे या उनसे मित्रता रखें। समय कठिन है पर हर कठिनाई का तोड़ आपको अपने आसपास मिलेगा, आप को परख रखना है कि आपको किस माध्यम से अपना काम करवाना है। पैसे से सक्षम आपकी आर्थिक जरूरत को पूरा करेगा, ताकत से सक्षम आपको सुरक्षा दिलवायेगा और मीडिया या राजनीति से सक्षम आपको गैरजिम्मेदार अधिकारियों से बचाएगा। सोचिए और उचित पावरफुल व्यक्ति की शरण में रहिए। अशोक मेहता, इंदौर (लेखक, पत्रकार, वास्तुविद्)