बीकानेर।बाबा रामदेवजी मेले पर जाने वाले यात्रियों के लिए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। डॉ . बजाज ने बताया जस्सुसर गेट के बाहर, बीकानेर के द्वारा बाबा के भक्तो की निःशुल्क चिकित्सा सेवा पिछले 66 सालो से करते रहे हैं। गत वर्षों की तरह इस बार भी जगह जगह पर केम्प लगा कर बाबा के यात्रियों के लिए मेडिकल, पानी, चाय-नास्ता, पकोड़ी, सिकंजी, शर्बत आदि की सेवाए दीं जाएगी ।
डॉ बी एल बजाज द्वारा सेवा 25 अगस्त को बीकानेर से रवाना होगी जिसमें शिविर निम्न स्थानो पर लगाए जाएंगे।
25अगस्त से 28 अगस्त तक श्री कोलायत जी से 2km आगे कच्चे मार्ग पर
29 अगस्त से 2 सितम्बर तक भाप से 3 किमी आगे भाप फाँटे पर पुलिये के पास पर होगा।

उन्होंने बताया बाबा रामदेव की कृपा से लगातार जो 66 वर्षो से शिविर चल रहा है उसमें सभी का सहयोग और श्रम से सम्पन होता है। सेवादारो में श्री श्याम, श्रीकृष्ण , इंद्रजीत , माधव, नंदकिशोर, हर्षित आदि सम्मिलित होते है ।