बीकानेर, । पिता की मौत के बाद बिना अनुमति शोकसभा की, 6 भाईयों पर केस दर्ज, महाजन थाना पुलिस ने पिता की मौत पर बिना अनुमति के 50 से अधिक लोगों की शोकसभा आयोजित कर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने के आरोप में गांव राणीसर निवासी 6 भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस मामले में महाजन में राणीसर निवासी 60 वर्षीय कुंभाराम जाट, 45 वर्षीय चेतराम पुत्र दूदाराम, 41 वर्षीय राजाराम, 39 वर्षीय रूपाराम, 35 वर्षीय शंकरलाल, 30 वर्षीय दौलतराम पुत्रगण स्‍व. दूदाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

राणीसर गांव में शनिवार सुबह साढे ग्‍यारहब बजे की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कुछ धाराओं सहित राजस्‍थान महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधकन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कोविड-19 महामारी के चलते हुए भी 60-65 लोगों को अपने घर की बाखल में टेंट में एकत्रित कर अपने पिता दूदाराम के बारहवें पर शोक सभा का आयोजित की।

थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि इस शोक सभा में सोशल डिस्‍टेसिंग का भी पालन नहीं किया गया। साथ ही आरोपियों ने शासन की बिना अनुमति के भी एकत्र कर शोकसभा की और कर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं की। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ऐसा काम कर महामारी का संक्रमण फैलाने व आम जन के जीवन के लिये संकट उत्‍पन्‍न किया । सब इन्‍सपेक्‍टर राजेन्‍द्र कुमार को जांच सौंपी गई है।