बिहार(सुपौल) ओम एक्सप्रेस- वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में व्यवसायी वर्ग भी जरूरत मंद के बीच राहत देने के लिए आगे आये हैं कई जगह व्यापारियों द्वारा राहत वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें खाद्य पदार्थ से लेकर सेनेटाइजर और मास्क का भी वितरण किया गया है।
इसी कड़ी में जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित शिव बाबा हार्डवेयर के प्रोपराइटर मुन्ना गुप्ता ने जरूरत मंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया ,इस दौरान गरीबों निसहायो के बीच प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल पांच किलो आंटा दो किलो आलू,दो किलो प्याज और एक लीटर सरसों का तेल वितरित किया गया है। मुन्ना गुप्ता ने कहा कि महामारी के इस कठिन समय मे लोग अपने घर मे रहें ताकि संक्रमण जल्द खत्म हो सके।उन्होंने कहा कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार और भी राहत कार्य समय समय पर करते रहेंगे ।