विवाह समारोह में पहुंचे कई व्यवसायी व गणमान्य व्यक्ति ।
प्रशांत कुमार त्रिवेणीगंज(सुपौल)
सुपौल जिले के राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व बरिष्ट नेता सज्जन कुमार संत के बेटे अतुल कुमार की शादी बुधबार को चिरंजीवी झा की बेटी आरती के साथ संपन्न हुई।त्रिवेणीगंज बाजार स्थित भरतिया कैम्पस में आयोजित इस विवाह समारोह में कई बड़े व्यवसायी व गणमान्य व्यक्ति पहुंचे थे।अतिथियों में पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव भी शादी में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में पहुंचते ही राजद विधायक ने सज्जन कुमार संत से मुलाकात की और उन्हें बेटे की शादी की बधाई दी।इस मौके पर कॉंग्रेस नेता शत्रुधन प्रसाद चौधरी,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष वसंत कुमार,व्यापार संघ के अध्यक्ष भुनेश्वरी साह,अरुण अग्रवाल,प्रमोद कुमार,कमान खान,दीपक चौखनी,विवेक चौधरी,पवन अग्रवाल समेत बाजार क्षेत्र के कई राजनीतिक दल के नेता व गणमान्य लोग मौजूद थे।