– 2024 के चुनाव की तैयारी?
“एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला, संजय सिंह, यशवंत सिंह समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे. नई दिल्ली स्थित पवार के आवास पर होने वाली बैठक में वर्तमान परिदृश्य पर बातचीत होगी ”
– पवार ने आज विपक्षी दलों के नेताओं की बुलाई बैठक जारी
– फारूक अब्दुल्ला, यशवंत सिंह समेत कई हुवे शामिल
नई दिल्ली।एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अपने आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं समेत कई अन्य लोगों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 22 जून को शाम चार बजे दिल्ली स्थित छह जनपथ पर बुलाई गई है. बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें देश में वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा होगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी से ही साल 2024 में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
पवार की मेजबानी में होने वाली इस बैठक में प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भाग लेने के लिए न्योता दिया गया है. इस बैठक में यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय सिंह, डी. राजा, फारूक अब्दुल्ला, न्यायमूर्ति ए. पी. सिंह, जावेद अख्तर शामिल होंगे. वहीं, केटीएस तुलसी, करण थापर, आशुतोष, अधिवक्ता मजीद मेमन, सांसद वंदना चव्हाण, पूर्व सीईसी एस. वाई. कुरैशी, के. सी. सिंह, संजय झा, सुधींद्र कुलकर्णी, कॉलिन गोंजाल्विस, अर्थशास्त्री अरुण कुमार, घनश्याम तिवारी, प्रीतीश नंदी को भी न्योता दिया गया. वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी इस बैठक में शामिल होंगे ।
टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट कर कल होने वाली बैठक की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ”कल शाम चार बजे राष्ट्र मंच की बैठक होगी. शरद पवार बैठक की मेजबानी करने के लिए सहमत हो गए हैं.”
इससे पहले, शरद पवार की आज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात हुई थी. यह बैठक पवार के दिल्ली स्थित घर पर हुई. इस महीने दोनों एक-दूसरे से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. इससे चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि शरद पवार की अगुवाई में अहम फैसला लिया जा सकता है. ‘पीके’ ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसी वजह से जब वे पहली बार पवार से मिले थे, तब माना जा रहा था कि एनसीपी में उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि, पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने इस बात से इनकार कर दिया था।
वहीं, प्रशांत किशोर के साथ हुई ताजा बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा है कि पवार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संभव है कि इसी मुद्दे यह बैठक हो रही हैं।