– जरूरतमंदों को राशन किट वितरित
बीकानेर ,( ओम एक्सप्रेस )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार के सात साल पूर्ण तथा दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष आज पूरे हो गए है। केन्द्र सरकार के पहले कार्यकाल के अंत में वैश्विक महामारी कोरोना की एन्ट्री होने की वजह से देश में अर्थ व्यवस्था को आए गेप को पूरा करने तथा दूसरी ओर अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के साथ अब पीएम मोदी के सामने चुनौती हैं। भाजपा सरकार के अगले तीन साल में मोदी सरकार को कोरोना की वजह से अर्थ व्यवस्था में आए गेप को पूरा करने तथा अमेरिका के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए नए सिरे से रणनीति व कार्यनीति बनाए जाने की जरूरत हैं। उधर भाजपा मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सात वर्ष व दूसरे काल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा ही संगठन व संकल्प के साथ मना रही हैं। इसी को लेकर रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री व बीकानेर सांसद आज अपने गृह जिले के प्रवास पर है तथा भाजपा की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
मोदी सरकार के सात व दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रविवार को उपनगर गंगाशहर के तुलसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के काल में जरूरतमंद लोगों को राशन की सूखी सामग्री के किट तथा पक्षियों के पानी को लेकर पाळसिए वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में खुद केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने सूखी सामग्री के किट व पाळसिए जरूरतमंदों को वितरित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग व सहभागिता से ही इस विकट समय में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लडक़र उसको हराया जा सकता हैं। सामाजिक सरोकार के साथ.साथ कोरोना संक्रमण के दौर में जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन तथा प्यासे पक्षियों को पानी पिलाने का कार्य कर भाजपा न केवल उनकी मदद कर रही हैं, बल्कि पुण्य भी कमा रही हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ओम सारस्वत, शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अशोक प्रजापत सहित अनेक भाजपा के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।