बीकानेर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के मद्देनजर 20 मई को सुबह 11 बजे राजस्थान के 5 जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के बीकानेर,पाली, उदयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर के कलेक्टर शामिल होंगे. राज्य के गृह विभाग के आदेश पर पांचों जिलों के कलेक्टर ने तैयारियां पूरी कर ली है। इनमें से 6 जिला कलेक्टरों से कोविड की वर्तमान परिस्थितियों और इन जिलों द्वारा कोवेट प्रबंधन के लिए किए गए अच्छे कार्यों पर चर्चा करेंगे। इसमें राजस्थान के बीकानेर को भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के जिला कलेक्टरों के साथ चर्चा कर चुके हैं। कांफ्रेंसिंग के दूसरे चरण में आज 5 जिला कलेक्टर के साथ चर्चा होनी है जिनमें राजस्थान का बीकानेर जिला शामिल है।

You missed