– तसनीम खान को मिला शाकुंतलम पुरस्कार
जयपुर। राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से आयोजित जन साहित्य उत्सव (पीएलएफ) के चौथे संस्करण में साहित्य की युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह में साहित्य, कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला मुख्य अतिथि थे जबकि उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने अध्यक्षता की। सोमवार को अकादमी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने शाकुंतलम पुरस्कार से तसनीम खान को सम्मानित किया। इसमें उन्हें 21 हजार रुपए की राशि के साथ ही मान-पत्र और पुस्तकें भेंट की गईं। साथ ही जन साहित्य उत्सव से जुड़ी कोई तीस युवा प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोरोना महामारी के चलते इन दिनों फरवरी माह के सभी वीकेन्ड्स पर जन साहित्य उत्सव ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन से जुड़ी युवा प्रतिभाओं निवेदिता शर्मा, कार्तिक बलवान, ईशा सिंह, रितिका शर्मा, चेतना शर्मा और उत्कर्ष महता को भी प्रमाण-पत्र और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कल्ला और भाटी ने राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से प्रकाशित पुस्तक “जयपुर सम्मेलन” का लोकार्पण भी किया। लेखक संघ के पिछले साल जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन पर यह दस्तावेजी पुस्तक प्रकाशित की गई है, जिसका कोरोना महामारी के चलते पहले लोकार्पण नहीं हो पाया था। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी की ओर से प्रकाशित तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी किया।
प्रारंभ में राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ऋतुराज और राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ बी. एल. सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान प्रलेस के महासचिव और पीएलएफ के मुख्य संयोजक ईशमधु तलवार ने किया जबकि संयोजक प्रेमचन्द गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया।