-कहा भगवान राम खट्टर सरकार को दे सदबुद्धि
-हेमसा की प्रदेशाध्यक्ष का आरोप – सरकार के विधायक पीटीआई आन्दोलन को तोड़ने का कर रहे हैं प्रयास
-हुडा कर्मियों की धमकी – पीटीआई के समर्थन में हूडा कर्मी पानी और सीवरेज सिस्टम को कर देंगे पूरी तरह ठप्प
सर्कल प्रधान जय भगवान चहल ने कहा – विधानसभा में सरकार एक आर्डिनेंस लाकर बर्खास्त पीटीआई को पुनः बहाल करे सरकार
रोहतक,।ओम एक्सप्रेस – आज भी स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर नौकरी बहाली के लिए सड़कों पर बैठे अपदस्थ पी टी आई अध्यापक का धरना आज 52 दिन से लगातार अपनी नौकरी बहाल करवाने के लिए प्रयासरत हैं। आज भी धरने की शुरुआत राष्ट्र गान से करने के उपरांत भगवान राम को याद करते हुए रामायण की चौपाई के साथ सभी पीटीआई ने भगवान राम के जयकारे लगाए।
धरना स्थल पर आज चार पी टी आई अध्यापक दीपक मलिक, आनन्द गिरावड़, सुमन व पूनम लता को पूनम कुमारी व रमन ने फूल मालाएं पहना कर विधिवत आज के अनशन पर बिठाया। आज धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सुशीला देवी व अशोक कुमार ने की। संघर्ष समिति के के प्रवक्ता महाबीर सैनी ने बताया कि हेमसा की राज्य प्रधान शर्मिला हूड्डा दादरी ने अपने संबोधन में दादरी में कल पीटीआई धरनास्थल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के विधायक पीटीआई आन्दोलन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पीटीआई को इनकी बातों में नहीं आना है। सरकार को पीटीआई टीचरों की नौकरी बहाल करनी ही पड़ेगी।
हुडा विभाग के सर्कल प्रधान जय भगवान चहल ने धरनास्थल पर आन्दोलनकारी पीटीआई टीचरों के आन्दोलन को जायज करार दिया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विधानसभा में सरकार को एक आर्डिनेंस लाकर बर्खास्त पीटीआई को पुनः बहाल करना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर सरकार पीटीआई टीचरों को बहाल नहीं करेगी तो आन्दोलनकारी पीटीआई के समर्थन में हूडा विभाग के कर्मचारी पानी और सीवरेज सिस्टम को पूरी तरह से ठप्प करने से भी पीछे नहीं हटेंग।बर्खास्त पीटीआई टीचर मोहन दत्त ने कहा कि हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। हरियाणा की भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जानबूझकर हमारी पैरवी ठीक ढ़ंग से नहीं की क्योंकि एक ओर कोर्ट में सरकार ने कहा कि हरियाणा में पीटीआई की कोई पोस्ट खाली नहीं है तो दूसरी ओर हरियाणा में 1937 पोस्टें खाली पड़ी थी। यह खुलासा आरटीआई में हुआ है।आज धरना स्थल पर समर्थन में पहुंचने वालों में हरियाणा स्टेट पैंशनर के कार्यकारी प्रधान देवराज नांदल, बहन राम देवी, राज्य उपाध्यक्ष आनन्द स्वरूप, देवी सिंह देशवाल जिला प्रधान आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडैंट आर्गेनाइजेशन के उमेश, हरीश, संयम, अमित, राहुल, सर्व कर्मचारी संघ की केंद्रीय कमेटी के सदस्य जोगेंद्र करौंथा, सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिवाच, सर्व कर्मचारी संघ के सह सचिव प्रेम घिलोड़िया, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव जय कंवार दहिया, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड राम किशन, हुडा विभाग के सर्कल प्रधान जय भगवान चहल, सर्कल सचिव प्रदीप जांगड़ा, विज्यन दांगी, हुडा विभाग के अजमेर यादव, एस एफ आई की जिला सचिव प्रवीण, एसबीआई के वीरेंद्र हुड्डा उपस्थित थे।