– परिवार को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

आगरा भारतीय महिला सुरक्षा संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी प्रियंका वरुण नैनाना जाट गांव नगला विधि आगरा पहुंची जहां पर एक पांच साल की बच्ची आर्थिक अभाव के चलते भूख से तड़प तड़प कर उसका परीनिर्माण हो हो गया था मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची एवं उस पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से खाद सामग्री उपलब्ध कराई एवं आश्वासन दिया कि प्रशासन से जो भी मदद हो सकती है वह मुहैया कराई जाएगी
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार शोषित, वंचित ,दलित ,महिलाओ, बेबस ,लाचार, बेसहारा लोगों की मदद कर रही हैं एवं समस्त लोगों की आवाज निरंतर उठा रही हैं।

1. गरीब, असहाय ,बेबस ,लाचार लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पढ़ रही हैं
2. दलित, शोषित ,वंचितो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है i
3. बहन बेटियों की इज्जत आबरू से लगातार खिलवाड़ हो रहा है i
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अहिरवार जी ने कहा की अगर बहुजन समाज के नेता समाज में आम जनमानस की तरह आते जाते रहे तो समाज में अमानवीय घटनाएं हो ही नहीं सकती
– शासन एवं प्रशासन पूर्ण रूप से विफल है
जिसमें उपस्थित रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अहिरवार ,राष्ट्रीय सचिव डॉ बाबूराम वरुण ,राष्ट्रीय सलाहकार सुभाष सिंह निगम , प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार , प्रदेश सचिव संतलाल छत्रपति प्रदेश प्रभारी श्री विजय जैन , जिला प्रभारी आरिफ खान छावनी विधानसभा प्रभारी नईम मंसूरी जिला प्रभारी आगरा राज वर्मा ,विधानसभा प्रभारी फतेहपुर सीकरी दीपक राज रावण , जिला उपाध्यक्ष गुलशन भारती जिला उपाध्यक्ष चित्र कुमार जिला सचिव रुपेश सोनी , तहसील प्रभारी आकाश कुमार
जिला प्रभारी श्रीमती अलका कुमारी जिला उपाध्यक्ष राकेश बौद्ध नरीपुरा