पीपाक्षत्रिय समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता “पीपाक्षत्रिय प्रीमियर लीग PPL 2021” का शुभारंभ शीतला गेट के बाहर स्थित धरणीधर खेल मैदान में हुआ ।

प्रतियोगिता के उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त उप निदेशक (JVVNL) भंवरलाल बड़गुजर एवं मुख्य अतिथि राजकुमार कच्छावा ने की । कार्यक्रम में मंच पर मुरलीमनोहर पंवार, ओमप्रकाश दैया, राजेन्द्र कुमार बड़गुजर, दिनेश दैया और रामदेव दैया उपस्थित रहे ।

आयोजन समिति से जुड़े देवकिशन सोलंकी व भरत कच्छावा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में समाज की 9 टीमें भाग ले रही हैं । प्रतियोगिता नाकआउट के आधार पर खेली जा रही हैं ।

उदघाटन मैच नारायण क्लब बीकानेर और माँ करणी क्लब देशनोक के बीच खेला गया जिसमें नारायण क्लब विजेता रहा ।

मंच संचालन मुकेश दैया और सुनील जी सोलंकी ने किया ।